म्यांमार में हुए आम चुनाव में आंग सान सू की के नेतृत्व वाले विपक्षी दल नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. खबरों के मुताबिक अब तक 80 फीसदी सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं जिनमें एनएलडी को सरकार बनाने और राष्ट्रपति चुनने के लिए ज़रूरी दो-तिहाई बहुमत से ज्यादा सीटें मिल गई हैं. संसद की 25 फीसदी सीटें सेना के लिए आरक्षित हैं और इसे देखते हुए सू की की इस जीत को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इन नतीजों के बाद वहां पिछले 25 साल से चल रही सैन्य सत्ता के खत्म होने की उम्मीद है. म्यांमार में 25 साल बाद ऐसे संसदीय चुनाव हुए हैं जिन्हें निष्पक्ष माना जा रहा है.
हालांकि दो-तिहाई बहुमत पाने के बावजूद सू की खुद राष्ट्रपति नहीं बन सकेंगी. संविधान के मुताबिक वह व्यक्ति राष्ट्रपति नहीं बन सकता जिसका जीवनसाथी या बच्चे विदेशी नागरिक हों. सू की के पति और बच्चे ब्रिटिश नागरिक हैं. हालांकि लंबे समय तक नजरबंद रहीं और नोबेल पुरस्कार विजेता इस नेता ने बयान दिया है कि वे राष्ट्रपति के ऊपर रहकर काम करेंगी. इसके बाद बहुत से लोग उनके और सेना के बीच नए टकराव की आशंका भी जता रहे हैं.
No comments:
Post a Comment