जौनपुर में मैं जब घूम रहा था तब हमे एक पुरानी खंडहर हुई इमारत दिखी जो की कई सौ साल पुरानी हो चुकी है उसपे बड़े ही सुंदर न्क्कासे कटे हुवे है वे न्क्कासे ही अपने आप में केइ कहानिया कहती है इनके जो दीवारे है वो उसी समय की दिखती है उनके जो मुहारे कटे हुवे है वो बड़े ही सुंदर दीखते है ये जगह बड़े ह्नुमाजी से होकर नदी के किनारे बसे हुवे है यहा एक खुले में पुराना शिवाला भी है जो एक पेड़ के निचे बसा हुवा है वहा के लोग बताते है की ये बहुत पुरानी मूर्ति है I शिवाले की मूर्ति अगले ब्लॉग में दिखाऊ गा I..... मनीष
No comments:
Post a Comment