शाहगंज (जौनपुर)-
अरहर के खेत में आपत्तिजनक स्थिति में बुधवार की रात पकडे़ गए प्रेमी-प्रेमिका की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दिया। सामूहिक रूप से महिला को पकड़ उसके बाल काट दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गुरूवार को मामले में पुलिस ने प्रेमिका के पति सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।क्षेत्र के एक गांव की महिला जो पांच बच्चों की मां थी समीप के एक गांव में ओझैती कर रहे एक व्यक्ति से उसका प्रेम चल रहा था दोनों एक दुसरे से छिप-छिप के मिलते रहते थे बुधवार के दिन दोनों अरहर की खेत में रात मिले I जब इनकी भनक गावं वालो को लगी तो गावं वालो ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया I खेत के अंदर आपत्ति जंक हालत पे पाए जाने पर गावं वालो ने उनकी पिटाई करना शुरू कर दिया I जिससे उन्हें काफी चोटे आई और सभी ने मिलकर प्रेमिका के बाल कट दिए Iजब सुचना प्रशासन को मिली तो वो तुरंत हरकत में आई Iजब प्रशासन घायल पुरुष को ले के शाहगंज के राजकीय चिकित्सा में लाया गया तो उसकी गम्भीर हालत देख उसे जिला चिकित्सा रेफर कर दिया गया I कोतवाल ने बताया की उसके पति समेत ६ लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है I
अरहर के खेत में आपत्तिजनक स्थिति में बुधवार की रात पकडे़ गए प्रेमी-प्रेमिका की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दिया। सामूहिक रूप से महिला को पकड़ उसके बाल काट दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गुरूवार को मामले में पुलिस ने प्रेमिका के पति सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।क्षेत्र के एक गांव की महिला जो पांच बच्चों की मां थी समीप के एक गांव में ओझैती कर रहे एक व्यक्ति से उसका प्रेम चल रहा था दोनों एक दुसरे से छिप-छिप के मिलते रहते थे बुधवार के दिन दोनों अरहर की खेत में रात मिले I जब इनकी भनक गावं वालो को लगी तो गावं वालो ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया I खेत के अंदर आपत्ति जंक हालत पे पाए जाने पर गावं वालो ने उनकी पिटाई करना शुरू कर दिया I जिससे उन्हें काफी चोटे आई और सभी ने मिलकर प्रेमिका के बाल कट दिए Iजब सुचना प्रशासन को मिली तो वो तुरंत हरकत में आई Iजब प्रशासन घायल पुरुष को ले के शाहगंज के राजकीय चिकित्सा में लाया गया तो उसकी गम्भीर हालत देख उसे जिला चिकित्सा रेफर कर दिया गया I कोतवाल ने बताया की उसके पति समेत ६ लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है I
No comments:
Post a Comment