Tuesday, December 29, 2015

वाराणसी के एस. एस पी आकाश कुलहरि ने अमरावती ग्रुप के नेक काम की तारीफ....जानिए क्यू की तारीफ?


जौनपुर। पढ़ाई के बिना जागरूकता नहीं आती है बच्चों को पढ़ाने के लिए महिलाओं को जिम्मेदारी निभानी होगी। महिलायें ही एक स्वस्थ्य समाज की स्थापना कर सकती है। पुरूष धन कमाता है तो महिला को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
उक्त बातें वाराणसी के एसएसपी आकाश कुलहरि ने रविवार को अमरावती गु्रप द्वारा रतनपुर गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने क्षेत्र में आकर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करता है तो प्रशासन को ऐसेे क्षणों में पूरा सहयोग करना चाहता है। उन्होंने अमरावती गु्रप के दोनों डायरेक्टर रजनीकांत मिश्र तथा रवि पांडेय को बधाई देते हुए कार्यक्रम में आये बुजुर्गों तथा जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल प्रदान करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पूर्व अमरावती गु्रप के डायरेक्टर रजनीकांत ने कार्यक्रम को संबोधित करे हुए कहा कि आप ने ही बनाया है मुझे यह कार्य करके जो सुकून मिलता है वह किसी भी कार्य से नहीं मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम में आये बुजुर्गों से कहा कि आप आर्शीवाद दीजिये कि मै आपके लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम करता रहूं। अमरावती ग्रुप के ही डायरेक्टर रवि पांडेय ने कहा कि धन्य है महिलायें जिनकी वजह से यह समाज है। महिलाओं को अपनी अपनी शक्ति पहचाननी चाहिये तथा बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि 500 पात्र लोगों का टारगेट था किन्तु कार्यक्रम में 100 लोग अधिक आ गये उन्हें भी कंबल दिया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने कहा कि इस परिवार से मेरा पुराना लगाव है। रजनीकांत व रवि बधाई के पात्र है जो अपने व्यवसाय के अतिरिक्त असहायों के लिए इतनी वृहद सोच रखकर उसका क्रियान्वयन कर रहे हैं। पूर्व आयोजित कार्यक्रम उक्त कार्यक्रम से पूर्व अमरावती गु्रप द्वारा विभिन्न गांवों से सर्वे कराकर पांच सौ पात्र लोगों का चयन किया गया था जिन्हे कार्ड देकर कार्यक्रम में बुलाया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय डिग्री कालेज के प्रवक्ता डा. नीलकांत त्रिपाठी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन देवी गीत गायक अवनीन्द्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में संजय चतुर्वेदी, मुकेश श्रीवास्तव, जुबेर, शशिकांत मिश्रा, निशांत मिश्र, श्रीकांत मिश्र, संजय, राजन प्रकाश पांडेय समेत गु्रप के दर्जनों सदस्य तथा गांव वाले सहयोग में लगे रहे।,,,,,,,,,मनीष

No comments:

Post a Comment