स्वच्छ गोमती अभियान संस्था के संस्थापक गौतम जी द्वारा एक बाढ़ आपदा प्रबन्धन समिति का निर्माण किया |जिसके अध्यक्ष मनोज तिवारी जी के नेतृत्व में एक बड़ा ही सराहनीय कार्य किया गया |जब बाढ़ आपदा समिति को केराकत और चन्दवक में बाढ़ की जानकारी मिली तो ,संस्था के संस्थापक समेत बाढ़ आपदा की पूरी टीम मनोज जी के नेतृत्व में वहा जाके ग्राम वासियों का पूरा सहयोग किया |यहाँ तक की टीम द्वारा बाढ़ में फसे लोगों को भोजन कराया गया साथ ही प्रबन्धन समिति के सदस्यों द्वारा एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगों का निःशुल्क परिक्षण किया गया साथ ही उन्हें दवाइयां भी दी गई | टीम की इस सराहनी कार्य के लिए बाढ में फसे लोगों ने समिति के सदस्यों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया | एसे नेक कार्य के लिए स्वच्छ गोमती अभियान के संस्थापक गौतम जी व बाढ़ आपदा प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मनोज तिवारी जी व विशाल अग्रहरी रूद्र,विकास ,ऋषिकेश श्रीवास्तव जी आदि टीम इस नेक कार्य में एक साथ मिलकर काम किया |आगे भी संस्था द्वारा माँ आदि गंगा गोमती के बचाव के लिए सराहनी कार्य किये जाए गे ..................मनीष शुक्ल
No comments:
Post a Comment