Saturday, November 14, 2015

क्या है ये और क्या कर रहे है.....

पेड़ तमाम इतिहास के गवाह होते है  जो भी धर्म हो उसका गवाह होते है ये पेड़ चाहे मजार हो मन्दिर हो या घर हो सबके गवाह होते है नीम का पेड़ हो तो लोग कहते है की इसमे देवी का वास है।और लोग उनकी पूजा शुरू कर देते है।पीपल का पेड़ हो तो लोग कहते है इसपे दिया और तेल चढ़ाने से शनि देव शांत होते है ।ऐसे  कई पेड़ है जो आपने आप में पूजनि होते है।सब धर्म के लोग इनके आगे मथथा टेकते है।उसी में का ये पेड़ है जिनके भाई बहनो और घर से दूर रहते है लोग उसपे धागे और रक्षाबंधन के दिन लोग अपने भाइयो को याद कर राखी बांधते है।मनीष

No comments:

Post a Comment