ये शिव की बहुत पुरानी तस्बिर है उस समय की काशी और उनके घाट इस प्रकार देखने को मिलता है। ये देव भूमि के नाम से भी जाना जाता है। जहाँ माँ गंगा ,संकट मोचन,माँ अन्नपूर्णा देवी देवता का निवास है ।वो नगरी आपने आप में ही पवित्र है जहाँ लोग अपना अंतिम समय काशी की पवन धरती पे बिताने आते है । लोगों का मानना है की जो अपना प्राण काशी में त्यागता है वो सीधे स्वर्ग को जाता है।लोग अपनो के पार्थिव शरीर को दूर दूर से काशी में अंतिम संस्कार के लिए लाते है जो सीधे स्वर्ग को जाता है।जो अपने आप में एक अनोखी कहानी कहती है ।हम आप लोगो को काशी की पौराणिक कथा क्रम से फोटो के साथ लिख के बताते रहे गे। आगे पढ़े काशी विश्व्नाथ की महिमा...मनीष
No comments:
Post a Comment