Tuesday, November 24, 2015

अस्तित्व विहीन होता जौनपुर के राजा साहब का फाटक और महल ....




आज हमे जौनपुर के राजा साहब के फाटक व महल देखने को मिला इतनी सुंदर कलाकृति देखने को मिला उसपे बने न्क्कासे अद्भुत है जब मैं उनके फाटक पर खड़ा हुवा तो क्या कहने उसे देखते ही मेरे दिल से एक आवाज सी आने लगी अपनी इतिहास को विलुप्त होता देख दिल में बड़ा दर्द सा होता है इतिहास में लिखी जाने वाली ये महल अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है इस महल की कोई मरमत नहीं हो रही है इस अनमोल धरोहर को अब स्माल्हने की जरूरत है यदि इस अनमोल महल को बचाया जाए तो ये एक बड़ी ही अच्छी पर्यटक अस्थल बन सकता है I महल की न कोई मरम्त न कोई देख रेख हो रही है यदि इसका ध्यान नहीं रखा गया तो ये इतिहास के पन्नो से हट जाए गा जौनपुर में इसका कोई निशान नहीं मिले गा इसे जिन्दा रखने के लिए इसका मरोम्म्त होना अति आवश्यक है यहाँ के लोगो को जाके महल देखना चाहिए तथा राजा साहब से बात करके इसकी मरम्त करवानी चाहिए जिससे इसे बचाया जा सके जिससे पर्यटक जौनपुर में आए और इस नायब जगह को अपने कैमरे में कैद कर सके इसे बचाने की एक पहल करें ........मनीष


No comments:

Post a Comment