Thursday, November 26, 2015

जौनपुर के नगरपालिका की बिल्डिंग की कुछ अधूरी कहानी का भाग ....1

जौनपुर की ये बिल्डिंग भी एक अनोखी इतिहास कहती है ये कई वर्षों पुरानी बिल्डिंग है ये बिल्डिंग में कभी अंग्रेजो का राज हुवा करता था  ये बिल्डिंग बड़ी ही अनोखी कहानी कहती है आप जब जौनपुर में घुमने निकले गे तो आप को महसूस देगा की वाकही जौनपुर इक एतिहासिक जगह है आप को किला,शाही पुल .पत्थर की मस्जिद ,अटालामस्जिद जैसे बेस कीमती इतिहास देखने को मिले गा ,यहाँ धार्मिक स्थल भी बहुत सारे देखने को मिलेगा नगरपालिका की बिल्डिंग की सुन्दरता का क्या कहना इसके न्क्कासे व इसकी इमारतें दिखने में इतनी सुंदर है की इसकी कुछ अनदेखी पहलू मै आपने अगले लेख में बताऊ  गा इसके आगे की कहानी  ....मनीष 

No comments:

Post a Comment