जौनपुर में ये है बड़े हनुमान जी जब मैं इनकी दर्शन को गया तब वहा के पुजारी ने बताया की ये मूर्ति पांचसौ साल पुरानी है इनकी स्थापना राजा हरिदत्त दुबे ने किया था हनुमान जी की ये प्रतिमा अपने आप में बड़ी ही दिव्य है I मूर्ति का मुख दक्षिण की तरफ है माँ चौकिय की भी प्रतिमा दक्षिण मुखी है Iदक्षिण मुखी प्रतिमा में बहुत तेज होती है हनुमान जी का ये बहुत सिद्ध पीठ है इनसे जो भी मनोकामना मांगों वो जल्द पूर्ण हो जाती है इनके यहा जो इग्यारह व इक्कीस बार दर्शन को जाता है उसपे हनुमान जी की कृपा बरसती है Iजय बजरंग बली हनुमान हें महाबीर करा कल्याण .....मनीष
No comments:
Post a Comment