Saturday, November 14, 2015

ऐसी दिखती थीं ब्रिटेन की महारानी, मोदी ने गिफ्ट की 54 साल पुरानी Photos


महारानी एलिजाबेथ से मिलते पीएम मोदी (बाएं) और महारानी एलिजाबेथ की भारत यात्रा की फोटोज (दाएं)
नई दिल्ली/लंदन. पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिटेन दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मिले। बकिंघम पैलेस में मोदी के लिए महारानी के साथ लंच का आयोजन किया गया था। पीएम मोदी ने महारानी को उनकी 54 साल पुरानी जनवरी-फरवरी 1961 की फोटोज तोहफे में दीं।

ये फोटोज तब ली गईं थीं जब महारानी एलिजाबेथ भारत यात्रा पर आई थीं। 1961 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भारत यात्रा के दौरान वाराणसी, अहमदाबाद, जयपुर, उदयपुर, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई घूमी थीं। इन फोटोज के साथ पीएम मोदी ने महारानी को दार्जिलिंग की मकईबाड़ी चाय, जम्मू-कश्मीर का ऑर्गेनिक शहद (हनी) और बनारसी शॉल भी तोहफे में दी। पीएम ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी।

No comments:

Post a Comment