Sunday, November 22, 2015

जौनपुर में एक और मिला पांच शिवाला मन्दिर जानिए कहा है .......

 जौनपुर में पानदरीबे के पांच शिवले के बाद एक और पांच शिवाला मन्दिर मिला I ये आपने आप में एक अनोखी कहानी कहती है इसका न्क्कासा बड़ी ही कलात्मक है इस मंदिर के उपर चार गुम्बद है और बीच में एक मन्दिर है ये सारे आपस में एक दुसरे से जुड़े हुवे है इसके हर गुम्बद के निचे एक शिव लिंग है और बीच में एक बड़ा सा शिवलिंग है जो बड़ा ही अध्बुत है I ये मन्दिर गोमती नदी के किनारे बसा है इनके यहा जाने का रास्ता मियांपुर से है इनके घाट को शिवाला घाट के नाम से जाना जाता है I इस मन्दिर का न्क्कासा देखते ही बनता है एक बार सभी लोग दर्शन के लिए जरुर जाए Iहर-हर महादेव ...मनीष

No comments:

Post a Comment