जौनपुर में मंगलवार को रेल एवं दूरसंचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का शिराजे हिन्द की सर जमी पर आगमन हुवा |श्री सिन्हा जी ने जौनपुर को एक बेहतरीन तौफा दी है |उन्हों ने मुम्बई तक नयी ट्रेन चलाने की घोषणा की |श्री सिन्हा ने कहा कि मार्च 2017 तक एक लाख गांवों को ब्राडबैंड से जोड़ने का काम कर दिया जायेगा |श्री सिन्हा जी ने कहा की भाजपा का एक बड़ा लक्ष जो सितम्बर 2018 तक 1.5 लाख और गांव पूरी दुनिया से जुड़ जायेंगे | श्री मनोज सिन्हा मंगलवार को टीडी कालेज में शहीद उमानाथ सिंह की 22वीं पुण्यतिथि में शामिल होने आये थे | श्री सिन्हा ने कहा कि जौनपुर के अधिकांश व्यक्ति मुम्बई में रहते हैं, उन्हें कहा की लोगो को आने जाने में बहुत परेशानियां उठानी पडती है |श्री सिन्हा ने कहा कि जौनपुर से ट्रेन चलाने में कुछ दिक्कतें होती हैं लेकिन दिक्कतों को जल्द दूर कर नयी ट्रेन चलाने का पूरा हर सम्भव कोशिश रहे गा |श्री मनोज सिन्हा ने स्वीकार किया की बीएसएनएस की ध्वस्त व्यवस्था को जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे | श्री सिन्हा ने कहा की इन दिक्तों को कर वर्ष 2017 मार्च तक एक लाख गांवों को ब्राडबैंड के जरिये पूरी दुनिया से जोड़े दिया जायेंगे |
मनीष कुमार
No comments:
Post a Comment