Thursday, November 19, 2015

क्या है माँ के पंचमेल की अनदेखी कहानी ......क्या

माँ की नवरात्रि में लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते है I माँ की महिमा का बखान क्या करना वो तो एक माँ है I ,माँ का प्यार ही निराला होता हैं  माँ के कुछ अन कहे पहलू है  माँ के पुजारी का कहना हें की माँ का नव दिन जो स्नान  होता है वो बड़ा ही अद्भत होता है माँ को तीन बार स्नान कराया जाता है I उनको जिस पानी से स्नान कराया जाता है वो पंचमेल होता है I माँ के उपर जब उसको डाला जाता है तो माँ का तेज उसके अंदर आ जाता है I पुजारी का कहना है की माँ के इस पानी में बहुत तेज होता है यदि इसे थोडा-थोडा पिया जाए तो शरीर में होने वाली हर प्रकार की बीमारी से लड़ने में ताकत  मिलता है यदि उसे आँखों पे लगाया जाए तो आँखों की रौशनी में तेज रहती है माँ के एसे कई अन कहे  कहानियाँ है जो मैं आप लोगो से शेयर करता रहूँगा ..... मनीष  

No comments:

Post a Comment