जौनपुर का राज्य मन्दिर का निर्माण राजा शिवलाल दत्त प्रथम राजा जौनपुर द्वारा सन 1786 ई. में निर्माण हुवा जब इसकी इमारत जर्जर अवस्था में पहुची तो तब रियासत के इग्यारहवें राजा सन 1960 में राजा यादवेन्द्र दत्त ने इस मन्दिर का पुनः निर्माण करवाया फिर राजा अवनींद्र दत्त ने सन 2005ई. में इस राज्य मन्दिर का जीर्णोद्धार व श्रृंगारिकरण बारहवें राजा ने शिवरात्रि 2005ई. में करवाया इस मन्दिर में कइ देवी देवताओं की स्थापना हुई है राजा बड़े ही धार्मिक प्रविती के थे उसमे एक शिवलिंग की भी स्थापना हुई थी शिवरात्रि के दिन वहां मेले लगते है इस अनमोल धरोहर को बचा के रखने की जरूरत है क्यू की ये जौनपुर के नायब इतिहास है ......मनीष
No comments:
Post a Comment