Thursday, November 19, 2015

माँ शीतला चौकिया धाम के कुछ अनदीखे कहानिया .....

माँ का चमत्कार तो सब कोई जानता है  उसी में से  माँ के कुछ  अनदेखी कहानिया है I माँ की जो मेन प्रतिमा है वो छोटी सी माँ के बड़े प्रतिमा के निचे स्थापित  है माँ की जो  छोटी सी प्रतिमा है वो दक्षिण मुखी है जिस समय माँ का धरती पे प्रगट हुई उस समय माँ माली को सपना दिखाती है तब माली उन्हें बहर निकलते है  जब उन्हें स्थापित किया जा रहा था तो उन्हें पूरब , पश्चिम और उत्तर रखा गया तो माँ निचे उतर जाती थी फिर उनकी पूजन और अर्चन की गई तब उनको दक्षिण दिशा में रखा गया तब माँ जेक विराज मान हुई एसा मानना है की जिस प्रतिमा का मुख दक्षिण की तरफ होता है उस में बहुत तेज होताहै इस लिए माँ के इस छोटे प्रतिमा में बहुत तेज है माँ की कुछ और अनदेखी कहानी मैं अपने अगले लेख में लिखू गा ;;;;;मनीष

No comments:

Post a Comment