Saturday, December 12, 2015

श्री राम के चरित्र को दर्शाने वाले स्वर्गीय रामानन्द सागर जी को नमन........


(जन्म: 29 दिसम्बर 1917; मृत्यु: 12 दिसम्बर 2005)
एक भारतीय फ़िल्म निर्देशक थे। रामानन्द सागर सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रामायण बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं।
रामानन्द सागर ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने टेलीविज़न धारावाहिक "रामायण" बनाया और जो भारत में सबसे लंबे समय तक चला और बेहद प्रसिद्ध हुआ। जो भगवान राम के जीवन पर आधारित और रावण और उसकी लंका पर विजय प्राप्ति पर बना था।

No comments:

Post a Comment