Thursday, December 10, 2015

घर के बने मास्क से मुहासों का इलाज ....जानिए कैसे?

इस उम्र में लड़कियों के लिये मुहासे क्लास के टेस्ट में फ़ैल होने से बड़ी परेशानी होते हैं जिनकी वजह से वे कई बार क्लास में नहीं आती, पार्टियों में नहीं जातीं और उन्हें छुपाने के लिए अत्यधिक मेक अप तक करती हैं । इस अवस्था में मुहासों का होना एक आम बात है जैसा कि कहा भी जाता है कि मुहासे सोलहवें सावन की निशानी होते हैं । लेकिन मुहासों का इलाज घरेलू चिकित्सा से रात भर में ही किया जा सकता है । लहसुन मुहासों के लिए सबसे अच्छी औषधि होती है जो अपने जीवाणुरोधी गुणों केद्वारा मुहासों से छुटकारा दिला कर आपको खूबसूरत बनाता है । लहसुन के रस को सोते समय मुहासों वाली जगह पर लगायें और सुबह धो लें, फर्क आपको खुद नज़र आएगा ।


No comments:

Post a Comment