नाम-विकास पण्डेय ,जिला महासचिव नौजवान छात्र संग्ठन ,शिक्षा -B.Aसेकंड इयर टी.डी कालेज जौनपुर .......;'ये नव जवान पिछले तीन साल से राजनिती कर रहा है ये नौजवान छात्र संग्ठन के लिए काम करता है ये बड़े ही कम उम्र से छात्रों के हितों की लडाई लड़ रहा है इस नौजवान के अंदर एक जज्बा है ये युवाओं के लिए एक मिसाल है ये छात्रों के लिए जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्र प्रिंश के कंधे से कंधा मिला कर उनके हितों की लड़ाई लड़ता है विकास कई बार छात्रों के लिए धरना प्रदर्शन व जागरूकता अभियान चला चूका है एक बार इस नौजवान विकास ने कालेज में हो रही धांधली को लेकर अनुराग प्रिंश के साथ मिल कर पुरे छात्रों के साथ धरना प्रदर्शन व कुलपति का घेराव किया जहाँ यूवा छात्रों को किसी प्रकार की समस्या आती है तो ये नवजवान उनकी समस्या को अपनी समस्या समझ के उनकी आवाज बन जाता है इसने कई बार D.M को भी ज्ञापन छात्र हितों व जनसमस्याओं को लेकर दिया ये अपने जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर लड़ाई लड़ता है नौजवान छात्र संग्ठन का विस्तार जिले व अन्य जिलों में बढ़ाने के लिए इसने अहम भूमिका निभाई है यूवाओं के हितों के लिए ये दिन रात तत्पर रहता है एसे नवजवान की जरूरत या यूं कहलें की ये उभरता नवजवान राज नेता है एसे कर्मठ व प्रयत्नशील उभरते राजनेता की जरूरत अब हमारे भारत को है ;;;;- जय हो नवजवानों की शक्ति की ----मनीष
No comments:
Post a Comment