जौनपुर की ये काली माँ की प्रतिमा बहुत ही छोटी अदभुत अनोखी है इनकी तेज से पूरा गांव बचा हुवा है गांव वाले इनको खुश करने के लिए हलुवा और पुड़ी मिठाई आदि चढाते है गांव वालो का कहना है की माँ की तेज से ही मेरा गांव बुरी आत्माओं व गलत सायों से दूर रहती है माँ ने कइ बार अपने भक्तो की रक्षा की है लोग बताते है की गांव के एक नाइ के लडके को नदी किनारे गलत आत्माओं ने परेशान करना शुरू कर दिया था जब उसके मुख से माँ काली का नाम आया तो माँ ने अपने भक्त की पुकार सुनी और रक्षा के लिए गई माँ का नाम सुनते ही वे आत्माएं उस लडके को छोड़ कर भाग गए वो अपने परिवार में वापस आ गया तब से माँ की और पूजन होने लगी गांव वाले माँ के भक्त हो गये माँ की ये मूर्ति बहुत पुरानी है ---जय माँ काली...(मेरे अगले लेख में चमत्कारी बंगाली बाबा उनसे दूर रहते है बुरी आत्मा वो साल में एक बार दर्शन देते है )....मनीष
No comments:
Post a Comment