जौनपुर में शहीदों का हो रहा अपमान अब वो शहीद स्थल नहीं वो कूड़ा घर व सबके शौच का स्थान बन गया है ये जौनपुर के मुफ्तीगंज बाजार में स्थित है अब तो जौनपुर के लोग शहीदों के स्थलों पर भी गंदगी करने व शौच करने से भी बज नहीं आते जो देश को आजाद करने में अपना अहम भूमिका अपनाई अपने देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराने में अपने प्राणों को त्याग दिया ,शहीदों में 1- श्री जंगबहादुर -पुत्र-श्री हरिभजन ;-पटखौली , 2-श्री शिवचार्य-पुत्र - श्री मथुरा ;-तारा , 3-श्री क्षत्रधारी -पुत्र -श्री उमाचरन;-विजईपुर द्वारा अंग्रेजो से लड़ते हुवे अपने प्राण त्याग दिए इनको सम्मान देने के बजाए लोग इनका अपमान कर रहे है यहाँ की प्रशासन सब
कुछ देखते हुए भी अपने आँखों को बंद करके पड़ी हुई है यहाँ कई मंत्री व सांसदों के रहते हुवे भी उनका अपमान हो रहा है एसे प्रशासन,मंत्री व वहां गंदगी व शौच कर रहे नागरिको को शर्म करना चहिये जो अपने शहीदों की इज्जत नहीं करते उसी के पास ही पुलिस चौकी है आज जो हम स्वतंत्र भारत में खुली साँस ले रहे है और जो गुलाम मुक्त जीवन बिता रहे है हम उनका अपमान करने से भी पीछे नहीं हटते ,जहाँ उन्हें सम्मान मिलना चाहिए वहन इन्हें अपमान सहना पड़ रहा है प्रशासन ,मंत्री व जनपदवासी शर्म करो .....मनीष
No comments:
Post a Comment