जौनपुर के जमइथा गावं में एसे कई भुतिया रहस्य है जब मैं उस गांव के जंगल में घूम रहा था तब हमे वहां का एक लड़का मिला जब वो हमे जंगल में घुमा रहा था तब उसने एक एसे रहस्य मई पेड़ के बारे में बताया की मैं आश्चर्य चकित रह गया उसने बतया की ये पेड़ बहुत पुराना है ये सुख जाता है और फिर हरा भरा हो जाता है आश्चर्य की बात ये है की ये एसा सूखता है की मानो इस पेड़ को दीमक व कीड़े खा गये हो इसके टहनियों पे पत्ते तक नहीं रह जाते वहां के लोंगो से पूछा तो उन लोगो ने बताया की इस पेड़ पर कई आत्माओं का वास है इस पेड़ से अजीब-अजीब आवाजें आती है उन लोंगो ने बतया की एक लड़का शाम के समय जंगल में शौच के लिए गया तब उसने कुछ अजीब सी चीज इस पेड़ पे देखा और वो डर गया उसे उस पेड़ से अजीब सी आवाज सुनाई दी और वो चिल्ला के वहा से भागा, ये जंगल एसे की रहस्यों को अपने अंदर दफनायें हुवे है उन सारी रहस्यों को मैं एक-एक कर उजागिर करूंगा अगले लेख मैं बताऊ गा की कैसे और क्यू विलुप्त हो रहे है रघुवंशी इस गांव से ....मनीष
No comments:
Post a Comment