-
माननीय श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्म गुजरात के महेसना जिले में स्थित वडनगर के छोटे से शहर में जन्म हुवा|माँ हीराबेन व उनके पती श्री दामोदर दास बड़ी कठिनाई से अपने बच्चों को पाले | पिता दामोदर दास स्टेशन पे चाय बनाते थे ,वही जब नरेन्द्र दामोदर दास बड़े हुवे तो वो अपने पिता के साथ स्टेशन पर चाय बेचते थे ,वे अपने घर को छोड़ कर हिमालय की सरन में चले गये ,वही वो कुछ दिन तक अपने जीवन को व्यतीत किये , फिर वो वहां से वापसी कर आरएसएस से जुड़ गये ,और गुजरात से चुनाव लड़े और गुजरात के मुख्य मंत्री बने ,जहाँ वो गुजरात के गोधरा काण्ड में फसे वही वो फिर चुनाव लडे और दुबारा गुजरात के मुख्य मंत्री बने ,तमाम आलोचना के बाद भी वो अपने संघर्षों को निरंतर संघर्ष रत रहे ,इतनी विवादों में घिरने के बाद भी वो बनारस से चुनाव लड़े और भाजपा को भारी जीत दिला के 26 मई2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और देश के माननीय वर्तमान प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी बने ,भारत को आगे बढाने के लिए उन्होंने कई योजनाए निकाली उन्होंने गरीबो पर भी विशेष ध्यान दिया | उन्होंने कई दौरे विदेशों में की जहाँ वहां के वासिन्दा उनका जोर सोर से स्वागत किया ,भारत को उन्नति की शिखर पर लेजाने के लिए कई उद्योग को भारत में लाने की योजना बनाई ,स्वक्ष भारत बनाने के लिए उन्होंने स्वक्षता अभियान की शुरुवात की ,जो आज पुरे भारत में प्रसिद्ध हुवा,वहीं गरीब बच्चीयों के लिए सुकन्या स्म्रिधि योजना के नाम से बैंकों और पोस्ट आफिसों में खाते खुलवाना शुरु कराया जिससे गरीब आपने बच्चों की आसानी से शादी व पढ़ा सके ,एसे कई योजनाये है मननीय प्रधान मंत्री जी के कुछ विदेश निति -----
No comments:
Post a Comment