भाजपा की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा यूनाइटेड नेशन से पाकिस्तान के खिलाफ जोर दार बयान आया ,उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जो बयान दिया उससे पाकिस्तान तिलमिला गया ,विदेश मंत्री सुषमा जी ने कहा की जिसका घर शीशे का होता है वो दूसरों के घर पर पत्थर नही फेकते ,उन्होंने कहां की वो पहले अपना घर सम्भाले ,तब किसी की तरफ आँख उठा के देखे ,जब उसका कौम खुद उसके बिरोध में खड़ा है ,बलूचिस्तान व बांग्लादेश ,गिरगिट जैसे पकिस्तान से सटे उसका कौम खुद पकिस्तान के दरिंदगी को बयाँ कर रहा है ,पहले वो अपना घर सम्हाल नही पा रहा चला है भारत की तरफ आँख उठा के देखने ,उन्होंने अपने बयान में कहा की कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है यदि वो इसकी तरफ आँख उठाया तो भारत उस आतंकी देश की आँखों को उठने नही देगी ,कश्मीर भारत का स्वर्ग कहा जाता है ,पाकिस्तानी आतंकी यदि अपने इस गंदे हरकत से बाज नही आया तो भारत को इसका करार जवाब देने में तनिक भी देरी नही करे गी ,उन्होंने कहा की यदि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ जी यदि पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों पर ठोस कार्यवाही नही किये तो हमे मजबूरन इसके खिलाफ शक्त कार्यवाही करनी पड़ेगी ,सिधुं जल समझौते पर भारत को कहीं शक्त कार्यवाही न करनी पड़ जाय ,जिसका दुश परिणाम कहीं नवाज शरीफ सरकार को भुगतना न पड़ जाए ,भारत की विदेश मंत्री ने कहा की हमारे पास पकिस्तान को बेनकाब करने के की ज़िंदा सबूत भारत के पास है उनके पकड़े गए आतंकी जैसे कई ज़िंदा व ठोस सबूत है ,यदि पकिस्तान अपने इस हरकत से बाज नही आया तो मजबूरन भारत को पाकिस्तान के खिलाफ शक्त कदम उठाना पड़ सकता है ...........मनीष कुमार
No comments:
Post a Comment