Wednesday, September 28, 2016

जौनपुर के कुछ क्षेत्रों के विधायक व होने वाले प्रत्याशी की कहानी....उनके क्षेत्र वासियों की जुबानी ?

जौनपुर .... जैसा की आप सभी जानते हैं कि जौनपुर एक बड़ा विधान सभा क्षेत्र है जिसके अंदर कुल 9 विधान सभा है , 9 विधान सभा में 2017 के मद्दे नजर कुछ घोषित व कुछ अघोषित पत्याशी अपने अपने प्रचार में जोरो सोरो से जुट गये है ,जब हमने कुछ गांवो का दौरा किया तो  वहां के लोगों ने बतया की .....जो बिधायक है वो तो आज तक हम लोगों की कोई सुध नही लेते थे मगर भइया जैसे ही चुनाव आया ये विधायक जी सभी गाँव वासियों का सुध लेना शुरू कर दिये ,यहाँ तक की भइया कोई सुख दुःख पड़ जाता  था  तो  विधयाक जी का कोई पता नही चलता था लेकीन अब तो विधायक जी कुछ सुनते है तुरंत भागे चले  आते  है ,मगर हाँ भइया मजे की बात इ हव की जवन गाँव में कहियो न लउकत रहन उहो पता नही कहाँ से प्रगट हो गई न ,उ ऐसे अहियें भइया की माना पुराना परचित हो खैयें , अब त विधायक जी के पास जा त ऐसे मिलिहें की पूछा ही मत ,मगर एक बात अउर भइया जेई से भइया बरस्त्वा में मेघवा बाहर निकल आवेलं बारिश पई ते वई से इ चुनउवा आयते माना इ लोगन कौने बिली में लुक्ल रहन और बिधायक जी त विधायक जी जवन होवे वाला प्रत्याशी लोग मेघवन मतीन चुनउवा के समिया बहरिया जा न......


ये है गाँव वालों की जुबानी उनके विधायक या होने वाले प्रत्याशी की कारस्तानी ,जब मैं कई गांव घुमने के बाद बस से लौट रहा था तभी हमारे सिट के बगल में बैठे महासय मानो अपने विधायक जी से इतने नाराज हों की पूछिए मत ,मेरे बगल में बैठे बन्धु ने बताया की..... मै उस गांव व विधायक का नाम नही बता सकता मगर उस व्यक्ति की बात जरुर बता सकता हूँ ,उस ने बताया की भाई जब हम अपने विधायक जी के पास जाता हूँ तो वो हर काम के लिए साफ़ साफ़ इनकार कर देते हैं यहाँ तक की कोई गाँव वासी यदि एक नलका के लिए जाए तो कहते है की मैंने वोट खरीदा है किसी ने नही दिया है एसी है ये विडम्बना ....क्या होगा इस देश का जिस देश में एसे विधायक ,मंत्री व सांसद हों ......मनीष कुमार  

No comments:

Post a Comment