जौनपुर। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का स्वागत और माल्यापर्ण करने को लेकर आज भाजपा के दो नेताओ के समर्थको के बीच जमकर मारपीट हुआ। इस वारदात में पांच लोग घायल हो गये है।जिसमें एक की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया ह। चार घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मारपीट की घटना के बाद से पुलिस सक्रिय हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार आज जौनपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रेल राज्यमंत्री एवं संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आ रहे थे। उनका स्वागत करने के लिए भाजपा के बरिष्ठ नेता डा0 हरेन्द्र सिंह अपने समर्थको के साथ जलालपुर चौराहे पर जमे हुए थे इसी बीच भाजपा नेता विक्रम प्रताप सिंह भी अपने समर्थको के साथ मनोज सिन्हा का स्वागत करने के लिए डट गये। जैसे ही मनोज सिन्हा का काफिला जलालपुर पहुंचा तो दोनो नेताओ के समर्थक अपने अपने नेताओ का नारेबाजी करते हुए माल्यार्पण करने लगे। इसी बीच धक्का मुक्की होने लगी देखते ही देखते दोनो तरफ से मारपीट और लाठी डण्डा चलने लगा। इस वारदात में पांच कार्यकर्ता घायल हो गये। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह से दोनो पक्षो को छुड़ाकर मामले को शांत कराया। उसके बाद दोनो नेताओ के समर्थक कार्यक्रम स्थल टीडी कालेज पहुंचे तो एक बार फिर दोनो तरफ से गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गया। मारपीट के कारण कार्यक्रम में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी। यहां पुलिस बीच बचाव करके किसी तरह से मामले को शांत कराया। स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। उधर घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक किसी भी तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नही दिया गया है।
सौजन्य से
-अमित तिवारी जलालपुर
No comments:
Post a Comment