Friday, January 8, 2016

भारत विकास परिषद ने पखड़ी ब्लाक पर लगवाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर......जानिए इस गांव में कितनी भयानक फैल रही बीमारी?

  आज भारत विकास परिषद व पासिबल डेण्टल फाऊण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण का शिविर इण्टर कालेज मीरगंज,कुंवरदा के प्रांगण में आज दि.08 जनवरी को सुबह 10 बजे से  जनपद जाने-माने डा.जी.एच खान जनरफिजिसियन सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा.अम्बर खान स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा.गौरव प्रकाश मौर्य,डा.तुलिका मौर्य,डा.प्रदीप शर्मा दन्त रोग विशेषज्ञ,डा.मुकेश शुक्ला बालरोग विशेषज्ञ,डा.वीरेंद्र यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतीक मिश्र  होम्यो पैथिक की देखरेख में किया जा रहा है। विक्रम कुमार गुप्त ''अध्यक्ष''भाविप,जौनपुर इस गांव में बच्चे बहुत भयानक बिमारी से ग्रसित थे ।कुछ   बच्चों के उम्र ज्यादा थे पर उनके ग्रोथ नहीं हो रहे थे ज्यादा तर बच्चे फाइलेरिया से ग्रसित थे। डॉक्टरों की टीम ने आपस में राय  कर इस गांव में फ़ैल रही बीमारी का सर्वे करने का फैसला लिया।........मनीष

No comments:

Post a Comment