आज हमे प्रकृति की वो अनोखी जीव दिखी जो की बहुत सुंदर और उसका रंग भी अपने आप में अनोखी थी ,इस का जब मै फोटो खीच रहा था तो इसकी कुछ अनोखी क्रिया दिखी ,ये जब खुले आकाश में अपने इस सुनहरे पंख को फैलाता है तो मानो इसके पंख का रंग दिल को छु लेता है ,इसके शरीर पर जो छोटे - छोटे काले रंग के बीन्दी दीखते है मानो जैसे एक गोरी व सुंदर लडकी के गाल पर तील का निसान हो वो तील उस लडकी की सुन्दरता को चार-चाँद लगा देता है ,ये ज्यादातर जमीन के अंदर व खुले आसमान में विचरण करते हुवे दिखेगें ,इसकी एक अनोखी कला ये है की ये मट्टी को एक गोले आकर में व उसे चिकना कर देता है और उसे खुद ही अपने छोटे-छोटे पैरों से उसे दूर तक ढकेलते हुए ले जाता है .........मनीष
No comments:
Post a Comment