Tuesday, January 26, 2016

st.patrick's sr.sec.school का हो रहा जोरदार विरोध 3 से 8 तक का स्कुल 26 जनवरी के दिन किया बंद...........जौनपुर में विरोध क्यू ?

जौनपुर के पंचहटिया स्थित st.patrick's sr.sec.school ने 26 जनवरी (रिपब्लिक डे) का किया अपमान, आज जहाँ सभी जगहों पे स्कुल व कालेज व कई जगहों पे झंडा फहराया गया वही st.patrick's sr.sec.school के प्रिंसपल ने क्लास 3 से क्लास 8 तक के बच्चों के अभिभावकों के मोबाईल पे 26 जनवरी को क्लास बंद होने का नोटिस भेजा जहाँ अभिभावकों ने व जनपद के संस्था जनों ने इसका पुरजोर बिरोध किया भारत विकास परिषद ने इसका विरोध करते हुवे आज डी.एम जौनपुर को ज्ञापन सौंपे गे भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री विक्रम कुमार गुप्ता ने कहा की ये हमारे स्वतंत्र भारत का राष्ट्रिय पर्व है सारे स्कूलों में आजादी की जानकारी बच्चों को बचपन से ही देना चाहिए जिससे लोग आपने भारत की आजादी को अच्छी तरह से जान सके जब बच्चो का दिमाग विकास करता है सब कुछ जानने के लिए वही ये अंग्रजी  st.patrick's sr.sec.school बच्चो का स्कूल बंद कर बच्चों को इस आजादी से दूर कर रहा है ये ब्रिटिश हुकुमत को बढ़ावा दे रही है जौनपुर के एसे स्कुल जो बच्चो के दिमाग से भारत की आजादी की जानकारियों से दूर कर ब्रटिश शासन से स्कुल को चला रहा हो उस स्कुल में आपने बच्चों को भर्ती न करें जो की अपने वतन की आजादी की जानकारियों से वंचित रख रहें हैं ये बच्चे ही स्वतंत्र भारत के भविष्य है क्या पता इस भारत को ब्रिटिश शासन से आजाद कराने में इनके पूर्वज अपना  पूरा सहयोग किये हो आज के दिन लोग अपने भाषण में बताते है की किस प्रकार ब्रिटिश हुकुमत से लड़ते हुवे व अपनी बलिदानी देके उन अंग्रेजों की हुकुमत से भारत देश को आजाद कराया वहीं  st.patrick's sr.sec.school बच्चों को इस जानकारी से दूर कर रहा है एसे स्कूलों का हम सब को मिलकर पुरजोर बिरोध करना चाहिए ,प्रिंसिपल ने जो मैसेज अभिभावकों पे भेजा उसका मैसेज  संलग्न  हैं ................................. मनीष                                                                       Dear Parent, School will remain closed for classes III to VIII on
26/01/2016 due to Republic Day.
Regards, Principal

No comments:

Post a Comment