Tuesday, January 5, 2016

बनारस को क्यू लोग कहते है काशी करवट ......जानिए क्यू कहते है ?

वाराणसी देव अस्थ्ली है यहाँ शिव जी का कण-कण में बास है यहाँ एक अनोखी शिव जी की मन्दिर है जो अपने आप में ही अद्भुत है ,काशी को एक और नाम से भी जाना जाता है जिसको लोग काशी करवट के नाम से भी जाना जाता है ,काशी की ये अनोखी मन्दिर जो की दिखने में ही अनिखी है इस मन्दिर के अंदर बहुत से शिव लिंग है , इस मन्दिर की एक अनिखी खासियत यह है की ये मन्दिर अपने आप करवट हो गया है यह का शिव लिंग गंगा माँ के बढने पे ये सारे शिव लिंग पानी में डूब जाते है ,इस मन्दिर की वजह से काशी को लोग काशी करवट के नाम से जानते है ये मन्दिर पूरी तरह से तिरछा हो गया है इस मन्दिर के बल पे बनारस टिका हुवा है  ,........मनीष 

No comments:

Post a Comment