जौनपुर मडियाहु में हुवे बच्ची की हत्या के विरोध में जलाया पुतला....जानिए कहाँ हुवा विरोध?
मड़ियाहूं में हुवे सात साल की बच्ची के साथ गलत होने तथा उसके हत्या के विरोध में सद्दाम हुसैन व सरकी हसन के नेतृत्व में मड़ियाहूं प्रशासन का पुतला फूंका। सद्दाम ने कहा की ऐसे गलत करने वालों के खिलाफ शक्त से शक्त करवाई हो उनके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए हरकोशिस प्रयास करूँगा ।सरकी हसन ने कहा की इसे दरिंदे को बीच सड़क पे सख्त से सख्त सजा मिल सके ऐसे दरिंदे को फाँसी की सजा मिलनी चाहिए सरकी ने कहा की इसके खिलाफ हम सड़कों पे कैंडिल मार्च निकालें गे तथा इंसाफ के लिए सड़कों पे उतरे गे ......इस मौके पे अभय मिश्रा,यज्ञयेश चतुर्वेदी,ग़ालिब रहबर आदि मौजूद रहे......मनीष
No comments:
Post a Comment