जौनपुर एक बड़ा ही सुंदर , एतिहासिक , गोमती नदी ,देव स्थली व हिन्दू मुस्लिम की एक अनोखी भाईचारे का एक बड़ा ही सुंदर नजारा देखने को मिलता है तो वो हमारा न बल्कि हम सब का जौनपुर है , जौनपुर विश्व के पटल पर एक उच्स्थान रखता है ,इस एतिहासिक नगरी में जब आप प्रवेश करते हैं तो मानो आप किसी उपरवाले की अनोखी नगरी में प्रवेश करते है यहाँ आप को जितनी मंदिरें दिखी गी उतनी ही मस्जिदें भी देखने को मिलीगी ,यहाँ आप ऋषियों की तपोभूमि के नाम से जानते है तो वही मुस्लिम शासको द्वारा रखा गया नाम शिराजे हिन्द के भी नाम से जाना जाता है ,यहाँ पांच शिवाला मन्दिर है तो वही अकबर द्वारा बनाया गया पत्थर वाली मस्जिद है जहाँ शीतला चौकिय धाम है तो वही अटाला मस्जिद भी है , जहाँ करार बीर मन्दिर है वही शाही किला जिसे फिरोजशाह तुगलक ने बनवाया था ,जहाँ शाही पुल है वही हनुमान जी व शिव जी की प्राचीन मन्दिर है ,जहाँ अति प्राचीन बड़े हनुमान जी की मन्दिर है तो वही एक अंगुली मस्जिद है , जहाँ बारह दुवरिया है तो वहीं राजा साहब का किला है ,जहाँ यमदग्न ऋषि की तपो भूमि है तो वही रेडुका देवी की अति प्राचीन मन्दिर है जिसे यमदग्न ऋषि की पत्नी तथा परशुराम जी की माँ कहा जाता है जहाँ उन्होंने अपनी माँ का गर्दन काटा था तो वही रेडुका देवी का मन्दिर है तो एसा है मेरा जौनपुर जहाँ है हर धर्म और इतिहास का संगम जहाँ कल-कल बहती है माँ आदि गंगा गोमती उस पावन नगरी को हम नमन करते है एसा अनोखा संगम आप को कहीं देखने को नही मिलता कुछ और जानकारी आप से आगे शेयर करूं गा ...............मनीष
No comments:
Post a Comment