Tuesday, January 12, 2016

पांच हजार वर्षो की जो सूचि बनी है उसमे पन्द्रहवां स्थान प्राप्त योग गुरु सुनील सिंह की संछिप्त जीवनी .......जानिए कैसे प्राप्त किया ?

जौनपुर के सुनील सिंह जो विश्व में अपने योग  का परचम फहरा रहे है ,ये जौनपुर केराकत के डोभी के रहने वाले है ,योग गुरु सुनील सिंह के नाम से ख्याति प्राप्त है  ,इनका जन्म लखनऊ में हुवा था इनका शिक्षा दीक्षा लखनऊ में ही हुवा ये लखनऊ के स्पोर्ट कालेज में शिक्षा प्राप्त किया , इण्डिया लेबल पर ये कई टोनामेंट खेल चुके है कई एवार्ड अपने नाम से कर चुके है ,ये दिल्ली से योग का शिक्षा ग्रहण किया है ये योग के गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके है ये दिल्ली के साथ जम्मू से भी योग की डिग्री ले चुके है ,इन्होंने कई चैनलों पे योग का प्रोग्राम कर चुके है ये विदोशों के कई चैनलों पे भी अपना प्रोग्राम दे चुके है ,विदेशों में कई लाइव शो योग का कर चुके है ,इनको योग में कई सम्मान मिल चूका है विदेशों में भी अपने योग का लोहा मनवा चुके है,इनका कई हजार वीडियो यूटूब पे भी है ,इनकी योग की कई वेबसाइड है ,ये बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति है इनको उन योगियों के साथ तुलना की जाती है जो आज कई वर्षों से योग में अपना एक ऊँचा स्थान बना चुके है ,जब पांच हजार वर्षों से लेके अब तक के योगियों की सूची बनाई गई है उसमे उनको पन्द्रहवां स्थान मिला और जब प्रसिद्ध पांच योगियों की सूची बनी तो इनका तीसरा स्थान था , ये अपने योग साधना से कई कई लाखों लोगो का शरीर स्वस्थ कर दिया , लोग इनके यूटूब और वेबसाइड से भी योगा करते है ,इनको कई न्यूज़ चैनलों पे भी योग की जानकारी देने के लिए बुलाया जाता है ,उत्तर प्रदेश जौनपुर के इस होनहार लाल को सम्मानित उत्तर प्रदेश सरकार को करना चहिये , ये अपने जौनपुर के लिए भी कुछ करने के लिए प्रयाशरत है इनकी कुछ और जानकारी हम अपने अगले लेख में लिखूं गा .........मनीष     

No comments:

Post a Comment