Thursday, December 31, 2015

गाजीपुर UP: 8वीं के छात्र ने क्लास में सहपाठी को मारी गोली

गाजीपुर: खेल खेल में हुए विवाद से गुस्साए 8वीं के एक छात्र ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में अपने सहपाठी को क्लास रूम के अंदर गोली मार दी। पुलिस के अनुसार एक स्थानीय विद्यालय की 8वीं कक्षा के छात्र शैलेन्द्र और अभिषेक के बीच खेल के दौरान कल विवाद के बाद मारपीट हुई थी। 

इससे गुस्साए अभिषेक ने आज क्लास में पहली कतार में बैठे शैलेंद्र को गोली मार दी।गोली लगने से शैलेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया। इस वारदात से समूचेइलाके में सनसनी फैल गई। घायल छात्र को तत्काल शिक्षकों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (शहर) लल्लन राय तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फरार अभिषेक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव ने खरीदा पर्चा सपाईयो में मचा हड़कंप

कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव ने खरीदा पर्चा, सपाईयो में मचा हड़कंप
जौनपुर। लाख कोशिश करने के बाद भी समाजवादी पार्टी ने कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव को अपना प्रत्याशी नही घोषित किया इसके बावजूद आज पुष्पा यादव ने नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए दो सेट में पर्चा खरीदकर जिले की राजनीत में एक बार फिर से भुचाल ला दिया है। पर्चा खरीदे जाने के पीछे माना जा रहा है कि पारसनाथ अभी भी अपनी बहू को प्रत्याशी घोषित कराने में जुटे हुए है। उधर जिले में चर्चा है कि पुष्पा यादव पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ सकती है।फिलहाल अब देखना है कि पुष्पा एक जनवरी को पर्चा दाखिल करती है या नही। यदि पुष्पा ने बगावत करते हुए चुनाव लड़ी तो यहां समाजवादी  पार्टी दो खेमे में बट सकती है। पुष्पा के अलावा जयप्रकाश यादव ने भी दो पर्चा खरीदा है।
उधर सपा द्वारा घोषित प्रत्याशी राजबहादुर यादव ने पहले दो सेट में पर्चा खरीदा था आज एक पर्चा और खरीद लिया है। उधर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  प्रभावती  पाल ने पांच सेट में पर्चा खरीदा है।

जौनपुर ही नहीं पुरे भारत में जिन्हें आवाज के जादूगर के नाम से जाना जाता है.........जानिए कौन है?

जौनपुरआवाज के जादूगर कहे जाने वाले व    अपने आवाज से मन्तमुग्ध करने वाले उस जादूगर का नाम अवनींद्र तिवारी जी जो अपने मंच संचालन से अच्छे अच्छे लोगो को संचालित कर चुके है।ये मनोज तिवारी जो सांसद दिल्ली के है उनके मंच से ले के वे कई बड़े गायकों को अपने संचालन के माध्यम से आगे बढ़ा चुके है।जो अपने आवाज से जौनपुर ही नहीं बल्कि पुरे भारत में अपने आवाज का जादू बिखेरते रहते है।इस लिए तो लोग अवनींद्र तिवारी के नाम से नहीं बल्कि आवाज के जादूगर के नाम से जाना जाता है।.........मनीष

Wednesday, December 30, 2015

1 जनवरी को स्वच्छ गोमती मेले का आयोजन नव दुर्गा शिव मन्दिर विसर्जन घाट पे होगा.........

जौनपुर के स्वच्छ गोमती अभियान संस्था द्वारा गोमती में गन्दगी न    फैलाए इसके जागरूकता के लिए 1 जनवरी को संस्था द्वार भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है मेले का नाम संस्था जनो ने स्वच्छ गोमती मेला के नाम से रखा गया है । हर आस गोमती ,हर साँस गोमती के नारे से माँ आदि गोमती को साफ रखने का संकल्प लिया जाए गा ।आप सभी जनपद वासी सादर आमन्त्रित है 1 जनवरी को स्वच्छ गोमती मेले में.......मनीष

Tuesday, December 29, 2015

हरदीपुर में अमरावती ग्रुप ने 500 कम्बल वितरित किया........

मानव सेवा ही सर्वोच्य सेवा है

हरदीपुर में अमरावती ग्रुप ने 500 कम्बल वितरित किया

जौनपुर। मानव सेवा ही सर्वोच्य सेवा है। सेवा भावना से किया जाने वाला हर कार्य आत्मसंतुष्टि प्रदान करता है। यह बातें अमरावती ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वय रवि प्रकाश पाण्डेय एवं रजनीकांत मिश्र ने कही। वह आज हरदीपुर गांव में गरीबों और असहायों के लिये कम्बल वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान रामप्रकाश पाण्डेय ‘मुन्ना’ ने किया था।

डायरेक्टर ने कहा कि आज के समय में व्यस्तम जीवन में सेवा भावना लुप्त हो रही है। सेवा के जरिये ही हम पुण्य प्राप्त करते हैं। कम्बल वितरण के जरिये समाज सेवा की दिशा में हम एक संकल्प लिये हैं। हरदीपुर गांव को विकास का नया आयाम देने के लिये कटिबद्ध है।

ग्राम प्रधान रामप्रकाश पाण्डेय ‘मुन्ना’ ने कहा कि आज अमरावती ग्रुप द्वारा कुल 500 से अधिक कम्बल का वितरण किया गया है। ग्रुप के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास को नई दिशा देने के लिये व्यक्तिगत स्तर पर सम्भव प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर शशिकांत मिश्र, अशोक मिश्र, मुकेश श्रीवासतव, जितेन्द्र यादव, मधुकर तिवारी, जय प्रकाश पाण्डेय, अमित मिश्र ‘चिम्पू’, संजीव तिवारी प्रेमप्रकाश तिवारी, रमेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अवनीन्द्र तिवारी ने किया।

अमरावती ग्रुप के मालिक श्री रजनीकांत मिश्र जी की संछिप्त जीवनी.......?

नाम-श्री रजनीकांत मिश्र। , पिता जी-श्री अखिलानन्द मिश्र , पैतृक आवास - रतन पुर वाराणसी।                                                             ये अमरावती  ग्रुप के डायरेक्टर श्री रजनीकांत मिश्र जी है। इनके पिता श्री अखिलानन्द मिश्र जी जौनपुर के c.o सिटी थे ।रजनी कान्त  जी बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति है । ये समाजिक कार्यों में बड़ी रूचि रखते है ये हमेसा गरीब व   असहायों की मदत के लिए ततपर रहते है। इन्होंने अपने दम पर अमरावती ग्रुप नाम की एम्पायर खड़ा की ये अपने पैतृक गांव आना नहीं छोड़ते ये अपने व्यस्त समय से भी अपने गावँ या यू कहले की जन्म भूमि के लिए समय निकाल लेते हैं।जब तक ये अपने लोगों से मिल नहीं लेते इनको मानो अच्छा ही नही लगता।रतन पुर वासी भी रजनीकांत जी के सरल व्यक्तित्व के कायल है । ये हर मौसम में अपने गांव वासियों की मदत करते है।जाड़े में ये हर साल अपने गांव व    30 गांव और कई हजार कम्बलों व    वस्त्रों का वितरण जरूरत मन्दो में करते रहते है। इनका मानना है की आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने माता - पिता व   अपने ग्राम वासियों के प्रेम व   आशिर्वाद के बदौलत हूँ ।अपने   ग्राम वासियों के प्रेम की वजह से वे उन्हें भूल नही पाते। ये बड़े ही विनम्र व    दयालु या यू कहले की इनके बारे में जितना लिखा जाय व    बोला जाय कम है ऐसा व्यक्तित्व है इनका इनके बारे में कुछ और बाते अगले लेख में तब तक के लिए जय हिन्द।-----    मनीष 

वाराणसी के एस. एस पी आकाश कुलहरि ने अमरावती ग्रुप के नेक काम की तारीफ....जानिए क्यू की तारीफ?


जौनपुर। पढ़ाई के बिना जागरूकता नहीं आती है बच्चों को पढ़ाने के लिए महिलाओं को जिम्मेदारी निभानी होगी। महिलायें ही एक स्वस्थ्य समाज की स्थापना कर सकती है। पुरूष धन कमाता है तो महिला को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
उक्त बातें वाराणसी के एसएसपी आकाश कुलहरि ने रविवार को अमरावती गु्रप द्वारा रतनपुर गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने क्षेत्र में आकर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करता है तो प्रशासन को ऐसेे क्षणों में पूरा सहयोग करना चाहता है। उन्होंने अमरावती गु्रप के दोनों डायरेक्टर रजनीकांत मिश्र तथा रवि पांडेय को बधाई देते हुए कार्यक्रम में आये बुजुर्गों तथा जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल प्रदान करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पूर्व अमरावती गु्रप के डायरेक्टर रजनीकांत ने कार्यक्रम को संबोधित करे हुए कहा कि आप ने ही बनाया है मुझे यह कार्य करके जो सुकून मिलता है वह किसी भी कार्य से नहीं मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम में आये बुजुर्गों से कहा कि आप आर्शीवाद दीजिये कि मै आपके लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम करता रहूं। अमरावती ग्रुप के ही डायरेक्टर रवि पांडेय ने कहा कि धन्य है महिलायें जिनकी वजह से यह समाज है। महिलाओं को अपनी अपनी शक्ति पहचाननी चाहिये तथा बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि 500 पात्र लोगों का टारगेट था किन्तु कार्यक्रम में 100 लोग अधिक आ गये उन्हें भी कंबल दिया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने कहा कि इस परिवार से मेरा पुराना लगाव है। रजनीकांत व रवि बधाई के पात्र है जो अपने व्यवसाय के अतिरिक्त असहायों के लिए इतनी वृहद सोच रखकर उसका क्रियान्वयन कर रहे हैं। पूर्व आयोजित कार्यक्रम उक्त कार्यक्रम से पूर्व अमरावती गु्रप द्वारा विभिन्न गांवों से सर्वे कराकर पांच सौ पात्र लोगों का चयन किया गया था जिन्हे कार्ड देकर कार्यक्रम में बुलाया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय डिग्री कालेज के प्रवक्ता डा. नीलकांत त्रिपाठी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन देवी गीत गायक अवनीन्द्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में संजय चतुर्वेदी, मुकेश श्रीवास्तव, जुबेर, शशिकांत मिश्रा, निशांत मिश्र, श्रीकांत मिश्र, संजय, राजन प्रकाश पांडेय समेत गु्रप के दर्जनों सदस्य तथा गांव वाले सहयोग में लगे रहे।,,,,,,,,,मनीष

Monday, December 28, 2015

जौनपुर में इण्डियन युवा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ सम्पूर्णानंद पाण्डेय का हुवा अगमन........जानिये क्यू?

जौनपुर की नगरी में राष्ट्रीय अध्य्क्ष इंडियन युवा क्रांति दल के डॉ सम्पूर्णनान्द जी का आगमन जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष सय्यद मुहम्मद जैदी की आवास पर उनकी बच्ची की छठी पर हुवा।राष्ट्रीय अध्य्क्ष की अगुवानी में जिला अध्य्क्ष सतीश मौर्या व    उनके कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष के आवास पे किया व    सय्यद मुहम्मद जैदी द्वारा उनका माल्यार्पण किया गया ।राष्ट्रीय   अध्यक्ष डॉ सम्पूर्णनान्द जी ने जौनपुर आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुवे उपाध्यक्ष की छः दिन की बिटिया को अपना आशीर्वाद दिया और साथ ही जौनपुर वासियों का धन्यवाद किया।......मनीष

Sunday, December 27, 2015

जौनपुर रोता है अपने इन राज नेताओं पर.....जानिए कैसे?

जौनपुर के सिटी स्टेशन की तरक्की व    उसकी सुंदरता सबको दिख रहा है ।यहां   कई बड़े ट्रेनों का रुकाव होता है। कुछ ट्रेनों का तो नान स्टॉप है जो की रूकती नहीं है लेकिन यह के यात्री स्टेशन पर आकर अपने जब ट्रेन का इंतजार करते है तो यहाँ से गुजरने वाली नान स्टॉप ट्रेनों को  देखते ही उनके मुँह से सिर्फ एक आवाज निकलती है की कास ये ट्रेन हमारे जौनपुर सिटी स्टेशन पर रूकती यहां इतने नेता है जहां कही नही है लेकिन दुर्भाग्य है इस यमदग्न ऋषि की तपो भूमि की और शिराज हिन्द कहे जाने वाला ये मेरा जौनपुर अपने दुर्भाग्य पर रोता है ।किसी  काम के नही है ये राज नेता जो ट्रेन रूकती थी वो अब नही रूकती यह कई बड़े ट्रेनों की चैन पुलिंग कर उतरते है जौनपुर वासी।इन्हें तो बस लाल बत्ती चाहिए चुनाव आते ही अपने होडिंग व    लुभावने वादे करना शुरू कर देंगे ?नेता जी कुछ तो करो?ये विडम्बना नहीं तो क्या है जौनपुर का?,,,मनीष

Saturday, December 26, 2015

जौनपुर में आखिर कार चौबीस घंटे की कड़ी मसक्कत तेंदुवे को पकड़ा ......

जौनपुर में आखिर कार चौबीस घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद मकान में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने काबू में करते हुए पिजरे में कैद कर लिया | दरसल शुक्रवार को यहाँ के रामपुर डेरवा गाँव में एक तेंदुआ अचानक से गाँव में घुस गया और तीन लोगो को ज़ख़्मी कर मकान में घुस गया था | मौके पे पहुची पुलिस ने किसी तरह मकान में फसी महिलाओ को बाहर तो निकाल लिया था पर तेंदुए को काबू में करने का संसाधन न विभाग के पास था न ही पुलिस के पास ऐसे में वाराणसी लखनऊ और कानपुर से आई तीनो टीम ने मिलकर विशेष अभियान चलाकर एक घंटे तक चले ओपरेशन के बाद तेंदुए को बेहोश कर अपने कब्ज़े में लेलिया |
जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के रामपुर डेरवा गाँव शुक्रवार से ही न सिर्फ जनपद में बल्कि प्रदेश में भी चर्चा का केंद्र उस समय बन गया जब कही से एक तेंदुआ खेत में पहुच गया और वहा काम कर रहे किसानो पर जानलेवा हमला कर दिया | ग्रामीणों ने एक जुटता दिखाते हुए किसी तरह तेंदुए को काबू में करने का प्रयास किया तो वो रिहायशी मकान की तरफ भागा और दिलीप  मौर्या के पक्के मकान में घुस गया जहा महिलाये और बच्चे मौजूद थे | आनन फानन में थाने की पहुची पुलिस के जाबांज थानाध्यक्ष केके मिश्रा ने घर में घुस कर पहले तो महिलाओ को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर मकान में बने चैनल को बंद कर उसे काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया | उधर वन विभाग की टीम भी पहुची पर संसाधनों के मौजूद न रहने के कारण वे मूक दर्शक बने रहे | आखिर कार 24 घंटे बाद लखनऊ , कानपूर व् वाराणसी से आई वन विभाग की टीम ने विशेष आपरेशन चलाया और बेहोश कर उसे एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे अपने कब्ज़े में लेलियाइस दौरान गाँव में हजारो की संख्या में लोग तेंदुए की झलक पाने व अपने मोबाईल के कैमरों में कैद करने में बेताब दिखे जिसके चलते आपरेशन करने वाले अधिकारियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा | वन अधिकारियो की माने तो ये तेंदुआ नदी के किनारे बने जंगलो व रात के अंधेरो में यहाँ पंहुचा था और उसे काबू में करने के लिए डाक्टरों की टीम भी मौजद थी क्योकि बेहोशी की दवा जादा होने पर तेंदुए की जान को भी खतरा बन जाता |
 दीक्षित  मुख्य संरक्षक वन विभाग वाराणसी मंडल ने बताया जिले की ये पहली घटना है जहा एक तेंदुआ शहर से सटे इलाके में रिहायशी इलाको में पंहुचा और तीन लोगो को घायल कर दिया | सवाल ये उठता है की काहिर ये तेंदुआ आया कहा से और जिस तरह से इसको काबू मे करने और ऐसी परिस्थितियों से निपटने के संसाधन वन विभाग के पास नही थी उसने कई सवालिया निशान छोड़ दिए है | ये तो उपर वाले की कृपा थी की तेंदुआ जिस मकान में घुसा था वहा चैनल गेट लगा हुआ था और थानाध्यक्ष की जाबांजी के चलते महिलाओ को बाहर निकाला जा सका अन्यथा तेंदुए को पिजरे में कैद करते करते कोई बड़ी घटना हो सकती थी |

जौनपुर के नवजवान छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्र की संगठन ने राज कलेज में गाड़ा परचम.....जानिए कैसे?

जौनपुर के राज कालेज का इतिहास बदलने का सारा श्रेय नवजवान छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्र को जाता है।इनके अथक प्रयाश से राज कालेज में परचम लहराया।अनुराग के लोकप्रियता को देखते हुवे व    प्रत्याशियों का मेहनत रंग लाया ।दोने   के प्रयाश से आज राज कालेज का इतिहास बदल सका ।अनुराग   का अपने संगठन के प्रति रुझान ही ये ऐतिहासिक जीत दिल सकी......मनीष

जौनपुर के कालेज का बदला इतिहास राज कालेज पे मौर्य का राज.....

राज कालेज छात्र संघ के चुनाव मे मौर्य लोगो का कब्जा अध्यक्ष पद पर राजेश मौर्य उपाध्यक्ष  पद पर राकेश मौर्य महामंत्री पद पर शनी मौर्य बिजयी रहे चुनाव सरकारी तंत्र की देख रेख मे शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया राज कॉलेज में मोर्या लोगो का तो टीडी कॉलेज में यादवो का इस बार बदला जौनपुर के कालेज का इतिहास ......मनीष
 


Friday, December 25, 2015

जौनपुर के राज कालेज का आज है चुनाव देखना है कीसके सर बंधे गा जीत का सहरा......

जौनपुर राज कालेज में आज है चुनाव छात्र और छात्राऐ भारी मात्र में अपने पसन्दीदा प्रत्याशी को वोट देने पहुँचे सारे प्रत्याशी अपने आप में बेहतर है देखना है किसके सर बंधता है जीत का सेहरा .......मनीष 

जौनपुर के मनोज जी की कार क्राउन ने मनया अपना 25वां सालगिराह........

जौनपुर के कार क्राउन ने पुरे किये 25साल ये जौनपुर का उस समय का कार क्राउन है जिस समय गाड़ियों को सुंदर बनाने वाली ये पेहली दुकान किला पर हुवा करती थी ।इसकी   वजह से आज जौनपुर में कार सजावट की कई दुकाने खुल चुकी है। मनोज तिवारी जी ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ये अनोखी पहल की उन्होंने सोचा की क्यू नहीं अपने जौनपुर में ही रहकर कुछ किया जाय तो उन्होंने जौनपुर में 1991 में पहला गाड़ियों को सुंदर व    उसके अत्यादूनिक  सजावट के पार्ट जौनपुर में उपलब्ध कराये जिस समय लोग इसके बारे में सोच नहीं सकते थे।आज उनकी दुकान को पुरे 25 वां सालगिराह मना रही है। अब ये दुकान वाजिदपुर में स्थित है।........मनीष 

Thursday, December 24, 2015

जौनपुर टी.डी कालेज में काउंटिंग में हुई धांधली सद्दाम ......जानिए कैसे?

जौनपुर के टी.डी कालेज में काउंटिंग के समय बहुत बड़ा धांधली हुई सद्दाम ने खोले राज सद्दाम ने बताया की काउंटिंग के समय 5 मिन्ट के लिए लाइट गई तो कालेज प्रसाशन ने उसका फायदा उठाया और सद्दाम व परवीन सिंह जो की लीड कर रहे थे । वे लाइट जाते ही और जनरेटर ऑन होने के बिच में काफी मतो से पीछे हो गए थे ।सद्दाम   ने बताया की लाइट जाने से पहले वो महामन्त्री पद के लिए 180 वोट से आगे थे लाइट जाते ही वे 2मिनट में 200 वोट से पीछे चले गए कालेज प्रसाशन के धांधली का सबसे बड़ा प्रमाण ये फोटो है ।जिसमे महामन्त्री पद के राहुल यादव को 1053 वोट से विजयी दिखा रहा है वहीं अशवनी तिवारी1082 वोट से हारा घोषित किया गया तो आप ही इस बात से अंदाज लगा सकतेहै की कालेज प्रसाशन द्वारा कितनी बड़ी धांदली हुई है होनहार युवा के साथ अब तो जागो युवा इस धांधली में बड़े नेताओं का हाथ है इसकी जिम्मेदारी स्कुल प्रसाशन को लेनी चाहिए.......जानकारी सद्दाम ने दी...मनीष

Wednesday, December 23, 2015

जौनपुर के टी.डी कालेज इतिहास बीदलने का सारा श्रेय समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह ........जानिए कैसे?

जौनपुर के टी.दी कालेज का इतिहास बदलने का सारा श्रेय समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह को जाता है।अतुल सिंह के अथक प्रयास से ये ऐतिहासिक जीत हुई ।टी..डी कालेज के अध्य्क्ष नवनित यादव के साथ दिन रात मेहनत कर के ये जीत दिलाई अतुल जी ने पुलिस प्रसाशन के ऊपर प्रेशर दिया की काउंटिंग के समय किसी प्रकार की धांधली स्कुल प्रसाशन द्वारा न    हो सके ।अपने   प्रत्याशी के साथ वोटिंग शुरू होने से लेकर काउंटिंग होने तक कर्मठता के साथ लगे रहे।अतुल जी के मेहनत और लगन से ये ऐतिहासिक जीत व   सरे रिकॉड तोड़ दिए ऐसे होनहार युवा की जरूरत सरे राजनेताओं को है ........मनीष

Tuesday, December 22, 2015

जौनपुर टी.डी कालेज के युवराज बने समाजवादी छात्र सभा के नवनीत यादव..

जौनपुर के टी.डी कालेज पर यादवो का राज नवनीत यादव के सर बंधा ताज नवनीत बने अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा के पैनल से लड़े थे चुनाव राहुल यादव बने महामन्त्री छात्रो में नवनीत की जीत पर ख़ुशी जताई अतुल सिंह जी का मेहनत रंग लाया .....मनीष

जौनपुर के बदलापुर तहसील स्थित सात भाई का मन्दिर .....जानिए कौन थे ये?

जौनपुर के बदलापुर तहसील के पास ये खण्डहर मन्दिर जो पीपल के पेड़ के निचे है उसे लोग सात भाई के नाम से जानते है इन सातो भाई में बड़ी ही अद्भुत ताकत है ।यहाँ के व्यापारी अपनी दुकान खोलने से पहले उनका दर्शन जरूर करते है यह के नेता व    आम जन मानस को इतनी भी फुर्सत नहीं की इस मन्दिर का नव निर्माण करा सके ये मन्दिर जड़ से चारो ओर से ढका हुवा है ।मनीष 

Monday, December 21, 2015

जौनपुर टी,डी कालेज मेंआज है चुनाव अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगते,,,,,

जौनपुर के टी.डी कालेज का चुनाव था छात्रों में अपने सपोटर् के लिए बड़ा जोश दिखा छात्र वे छात्राओं से अपने सपोटर् को वोट देने के लिए उनके नाम का पर्ची बांटा और उनसे हाथ जोड़ के प्राथना करते हुवे की आप हमारे प्रत्याशी को ही वोट दे छात्रों ने काफी मात्र में वोट डाला देखना है कौन जीतता है टीडी कालेज का ताज प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बिच चुनाव हो रहा है।मनीष

Saturday, December 19, 2015

अध्य्क्ष पद से अनुराग मिश्र व महामन्त्री पद से सद्दाम हूसैन की प्रचार के लिए उतरी टी डी कालेज की छात्र,,,,,,,

नवजवान छात्र संगठन से टी.डी कालेज से अध्यक्षी पद के प्रत्याशी अनुराग मिश्र प्रिन्स व   महामन्त्री पद से सद्दाम हुसैन की प्रचार के लिए छात्राओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रही है उन्हें पता है की एहि युवा भाई इस गन्दी राजनीती को बदले गे वे स्कुल कैम्पस व    अपने फ्रेंडो को अनुराग और सद्दाम को वोट देने को कहा।मनीष

Tuesday, December 15, 2015

जौनपुर के टी.डी कालेज का नामाकं शांति पूर्वक हुवा .....जानिए कैसे

जौनपुर प्रशासन का पूरा सहयोग छात्र नेताओं ने किया प्रशासन के मुस्तैदी के कारण छात्र किसी भी प्रकार का हो हंगामा नही कर पाए छात्रों के सहयोग के बिना ये मुमकिन नही था छात्रों ने उनका पूरा सहयोग किया जिससे शांति पूर्वक नामाकं हो सका किसी भी प्रकार का कोई हंगामा नही हुवा ......मनीष 


जौनपुर टी.डी कालेज से ये पहला व अकेला प्रत्याशी सद्दाम हुसैन अल्पसंख्यक से महामंत्री पद के लिए ......

जौनपुर नवजवान छात्र संग्ठन के महामंत्री पद के प्रत्याशी के समर्थन में कई संग्ठन के लोग उनके नामाकं में आए उनके समर्थन में इंडियन युवा क्रांति दल के उपाध्यक्ष सय्यद मुहम्द जैदी व समाज सेवी अमित तिवारी आदि कई राजनेता व समाज के सम्मानित लोग उनके समर्थन करने उनके नामाकं में आए सद्दाम बड़े ही सरल व सीधे व्यक्तित्व के यूवा है वो अपने नामाकं में सारे प्रत्याशीयों को पिछाड दिया उन्होंने अपने नामाकं में माहौल तिरंगा मय कर दिया लोगो के जबान पे सिर्फ सद्दाम का ही नाम था वो एसे पहले अल्प संख्यक प्रत्याशी जो की टी.डी कालेज से महामंत्री पद के लिए नामाकं किया ........कुछ उनके बारे में मैं आगे लिखुगां ...मनीष  


जौनपुर टी.डी कालेज में युवा दिग्गजों ने भरा नामाकं ..........जानिए कौन-कौन है प्रत्याशी

जौनपुर के टी.डी कालेज के नामाकं में की दिग्जों ने अपना नामाकं डाला जिसमे हर जाती वर्ग के लोगो ने नामाकं डाला इस बार देखना है की टी.डी कालेज की राजनीति क्या कहती है जिसमे नौजवान छात्र संग्ठन से अध्यक्षी पद के लिए अनुराग मिश्र (प्रिंस) व महामंत्री पद के लिए सद्दाम हुसैन व अन्य पार्टी से abvp से सिद्धार्थ सिंह टोनी ,हिन्दुयुवा वाहिनी से प्रवीन सिंह ,समाजवादी छात्र सभा से प्रवीन यादव जैसे लोग अध्यक्षी पद के दावेदार है इस बार देखना है की यूवा कार्य पर चयन करते है या किसी और कारण से चुनाव करते है इसबार का चुनाव बड़ा ही रोचक होने वाला है जो भी जीते वो छात्र हित में काम करे ........मनीष   


Sunday, December 13, 2015

जौनपुर टी.डी कालेज से महामंत्री पद के होनहार योग्य युवा प्रत्यासी सद्दाम हुसैन........जानिए इनके बारे में ?

जौनपुर के नवजवान छात्र संग्ठन के बैनर तले टी.डी कालेज से महामंत्री पद के उमीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे इनका नाम सद्दाम हुसैन है ये अनुराग मिश्र के साथ कदम से कदम मिलके छात्रों के हितो में लगातार संघर्ष रत रहे है एसे नवजवान यूवा ही इस देश की किस्मत को बदले गे सत्ता पे राज कर रहे ये दागी नेताओं को जड से उखाड़ फेकने का काम करेंगे ये यूवा ही इन दागी व भ्रष्ट नेताओं को राजनीती करना सिखाएं गे सद्दाम की आँखों में कुछ कर गुजरने की जज्बा है इनसे हमारी मुलाकात काफी अच्छी रही इनके विचार यूवा छात्रों के प्रति काफी अच्छी लगी बड़े ही सादे विचार का इनका व्यक्तित्व है एसे कर्मठ छात्र नेता की जरूरत सबको है हम सब छात्र भाइयों को मिलकर इन्हें चुनना चाहिए........मनीष 


जौनपुर टी . डी कालेज में चुनावी बिगुल बज चूका है यूवा प्रेमी अनुराग मिश्र (प्रिंस) अध्यक्षी पद के बड़े दावेदार ......जानिए कैसे ?

जौनपुर के होनहार यूवाओं के प्रेमी व उनके संघर्षों के साथी यूवाओं के जान टी.डी कालेज के अध्यक्षी पद के सबसे बड़े दावेदार अनुराग मिश्र (प्रिंस) बने ,जितना इन्होने यूवाओं के हित में संघर्ष किया है तथा उनके कंधों से कंधा मिला के चलते है एसे व्यक्तित्व के धनी है अनुराग ये बड़े ही सामान्य परिवार से तालुकात रखते है इनका एक सपना है की मेरे यूवा भाई स्कुल प्रशासन या किसी भी तरह की परेशनी न होने पाए यूवाओं को बड़ी उम्मीद है इस नवजवान से इस बार का चुनाव बड़ा ही रोचक होगा देखना है कितना साथ देते है यूवा दोस्त अपने इस यूवा लीडर का इस यूवा का मेन मकसद है सिस्टम परिवर्तिन करना चाहे वो स्कुल प्रशासन द्वार सताया जा रहा हो या परीक्षा के समय धांधली हो या रिजल्ट निकलने में परेशानी हो या जो भी समस्या हो वो हर समस्याओं में यूवा भाइयों के कंधे से कंधे मिला के चलें गे .........मनीष  


जौनपुर बदलापुर घनश्याम पुर ग्राम से चंचल सिंह जीते देखना है कितना खरा उतरते है .........

जौनपुर के बदलापुर तहसील के ग्राम घनश्याम पुर से चंचल सिंह ने सरे प्र्तायाशियो को पीछे छोड़ जीता ग्राम प्रधानी का चुनाव काफी अच्छे वोटो से जीते गांव वालों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया अब देखना है ये नए प्रधान कितना करते है आपने गांव वासियों के लिए बड़ी आसा से गांव वालो ने इन्हें चुना ....... मनीष


Saturday, December 12, 2015

मोदी जी ने किया वाराणसी में स्वागत देखना है कौन सा तौफा देते है जापान के प्रधान मंत्री .... ......जानिए ?

जापान के प्रधान मंत्री जी का जोर दार स्वागत किया भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वाराणसी के गंगा घाट पे एक साथ गंगा आरती की वे काफी खुश हुए देखना है कौन सा तौफा वाराणसी को देते है देखना है आगे बताउं गा ...मनीष 

श्री राम के चरित्र को दर्शाने वाले स्वर्गीय रामानन्द सागर जी को नमन........


(जन्म: 29 दिसम्बर 1917; मृत्यु: 12 दिसम्बर 2005)
एक भारतीय फ़िल्म निर्देशक थे। रामानन्द सागर सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रामायण बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं।
रामानन्द सागर ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने टेलीविज़न धारावाहिक "रामायण" बनाया और जो भारत में सबसे लंबे समय तक चला और बेहद प्रसिद्ध हुआ। जो भगवान राम के जीवन पर आधारित और रावण और उसकी लंका पर विजय प्राप्ति पर बना था।

जौनपुर में कर्बला के तर्ज पर बना दरगाह......... जानिए कहाँ है ?

जौनपुर  के  कजगांव में  ये अलिसन दरगाह कर्बला के तर्ज पे बना है ये आलिसन दरगाह मौला अब्बास की दरगाह के नाम से जाना जाता है ये बड़ी ही आलिसन दिखने में लगता है बाबा का दरगाह बड़ा ही मनमोहक है  इसका निर्माण जल्दी ही हुवा है इसकी नक्कासी कर्बला की तरह बना है इसपे  न्क्कासे बड़े ही सुंदर है ......मनीष 


Friday, December 11, 2015

गाजियाबाद के डी एम (विमल कुमार)और एस एस पी (धर्मेन्द्र सिंह) ये है देश के असली हीरो .....जाने कैसे ?

जो व्यक्ति जमीन पर बैठ कर खा सकता है वो जमीनी लोगो की पहचान जरूर रखता होगा! 
गाजियाबाद में प्रधान चुनावों के मद्देनजर यहा के डी एम (विमल कुमार) और एस एस पी (धर्मेन्द्र सिंह) गावों की तैयारियों और कानून व्यवस्था का जायजा लेने के बाद वही बगल के खेतो में बैठ कर भोजन करते हुवे 
अच्छी बात ये लगी कि घर का बना खाने का आनंद लेते हुए और शुद्ध देहाती अंदाज में ! ये है देश के असली हीरो .....मनीष 

जौनपुर का होनहार लाल समाजवादी छात्र सभा का यूवा जिला अध्यक्ष अतुल सिंह......

नाम -अतुल सिंह ,पिता - अनंत कुमार सिंह ,माता - आशा देवी ,जन्म -30/06/1988 को गोपी पुर में हुवा इनका राजनैतिक रुझान टी.डी कालेज की राजनीति से हुवा ये जब टी.डी कालेज से राजनीति कर रहे थे तब सपा के प्रदेश अध्यक्ष की निगाह इस यूवा पे पड़ी उन्होंने इनके कामों को देखते हुवे इन्हें 29/11/2014 को इन्हें सपा के शीर्ष नेताओं द्वारा स सम्मान समाजवादी छात्र सभा का जौनपुर जिला का जिला अध्यक्ष चुना गया इनके अध्यक्ष चुने जाने पे कालेज में व उनके पैत्रिक आवास में खुशी का माहौल छा गया ,इनके उपर किसी प्रकार का कोई केश नहीं है ये साफ व नेक दिल व्यक्तित्व के यूवा है इस यूवा में एक जोश है कुछ कर गुजरने की ये यूवा बदले गा जौनपुर की राजनिति ये जौनपुर में फैल रहे गंदे राजनीति को चेंज करेगे हमारे जौनपुर  को एसे ही यूवाओं की जरूरत है ये छात्र हित की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे हम सब को मिलकर एसे होनहार यूवा को आगे बढ़ाना चाहिए ...ये है इनकी कुछ अधूरी कहानी इनके राजनीति संघर्षों की कहानी अगले लेख में बताउं गा .......तब तक के लिए जय हिन्द ...मनीष   


जौनपुर का टी .डी कालेज बना रजनीति का अखाडा.......गंदी राजनीति को दूर करेंगे यूवा......

जौनपुर का टी .डी कालेज बना रजनीति का अखाडा अब यूवा भी पीछे नहीं हट रहे राजनीती करने से इनके अंदर भी मनो जैसे रजनीति करने की होड़ सी बन गई है पूरा कालेज बैनर पोस्टर से बिछ गए है अपने आप को पेश करने के लिए इन्हों ने एक अच्छा रास्ता अपनाया इन बड़ी राजनेताओं जैसा जो की काम कुछ नहीं करते पर जब अपने बड़े राजनेता को आते देखते है तो इनके पास इतने पैसे आ जाते है की पूछिए ही मत उनको खुश करने के लिए बड़े-बड़े होडिंग व पोस्टर लग जाए गे पर जब गरीबों की मदद के लिए जाओ तो इनके पास पैसे ही नहीं रहते या जब चुनाव आता है तो दारू और मुर्गे व पैसे बटवाने के लिए पैसे आ जाते है ,,यूवा भाइयों एसी राजनीती मत करो कुछ अलग करो लोगों की हितो के लिए कम करो बैनर पोस्टर से नहीं अपने काम से नाम करो हमे आप सब पे गर्व है कुछ अलग करो जागो यूवा जागो ......मनीष 


Thursday, December 10, 2015

सिरदर्द से छुटकारे की इससे दिलचस्प कोई दवा नहीं ....जानिए कैसे ?

नींबू एक ऐसा फल है जिसकी खुशबू मात्र से ही ताजगी का अहसास होता है। नींबू का अनोखा गुण यह है कि इसकी खट्टी 
खुशबू खाने से पहले ही मुंह में पानी ला देती है। चांट हो या दाल कोई भी व्यंजन इसके प्रयोग से और भी सुस्वादु हो जाता है। यह फल खट्टा होने के साथ-साथ बेहद गुणकारी भी है। आइए जानते हैं इसके कुछ प्रयोगों के बारे में-
कृमि रोग-
10 ग्राम नींबू के पत्तों का रस (अर्क) में 10 ग्राम शहद मिलाकर पीने से 10-15 दिनों में पेट के कीड़े मरकर नष्ट हो जाते हैं। नींबू के बीजों के चूर्ण की फं की लेने से कीड़ों का विनाश होता है।
सिरदर्द या माइग्रेन-
नींबू के पत्तों का रस निकालकर नाक से सूंघे, जिस व्यक्ति को हमेशा सिरदर्द बना रहता है, उसे भी इससे शीघ्र आराम मिलता है।
नाक से खून आना-
ताजे नींबू का रस निकालकर नाक में पिचकारी देने से नाक से खून गिरता हो, तो बंद हो जाएगा।

घर के बने मास्क से मुहासों का इलाज ....जानिए कैसे?

इस उम्र में लड़कियों के लिये मुहासे क्लास के टेस्ट में फ़ैल होने से बड़ी परेशानी होते हैं जिनकी वजह से वे कई बार क्लास में नहीं आती, पार्टियों में नहीं जातीं और उन्हें छुपाने के लिए अत्यधिक मेक अप तक करती हैं । इस अवस्था में मुहासों का होना एक आम बात है जैसा कि कहा भी जाता है कि मुहासे सोलहवें सावन की निशानी होते हैं । लेकिन मुहासों का इलाज घरेलू चिकित्सा से रात भर में ही किया जा सकता है । लहसुन मुहासों के लिए सबसे अच्छी औषधि होती है जो अपने जीवाणुरोधी गुणों केद्वारा मुहासों से छुटकारा दिला कर आपको खूबसूरत बनाता है । लहसुन के रस को सोते समय मुहासों वाली जगह पर लगायें और सुबह धो लें, फर्क आपको खुद नज़र आएगा ।


Wednesday, December 9, 2015

170 के उपर के हुवे बाबा संत श्री हनुमान दास जी महाराज ...जानिए कहाँ के है ?

"सुन कर चौक गए ना" आप क्या कहेगें इनके बारे में !!!! 
वृन्दावन के एक महान संत श्री हनुमान दास जी, --"आयु 170"-- वर्ष से अधिक ..... संसार के सबसे अधिक आयु के व्यक्ति "श्री हनुमान दास जी" 
ने समाज कल्याण के लिए बहुत से कार्य किये, गोशालाए भी शुरू करवाई , जिनमे १००० से अधिक गायो की सेवा की जाती है 

मनीष
Add caption
एसे महा पुरुष को हमे नमन करना चाहिए....मनीष 

सलाम है जौनपुर के इस लाल को पांच साल पुरे किये .....जानिए क्या ?

जौनपुर की एक  नायब शक्सियत एस एम् मासूम जो जौनपुर के एक कोहिनूर से कम नहीं है  । ये जौनपुर को प्रमोट और इसे आगे बढ़ाने के लिए  सबको प्रोत्साहित करते है भगवान इनको सदा खुश रखे इनके वेबसाइट हमारा जौनपुर  को पांच साल पुरे हो गए जौनपुर को पुरे विश्व में आगे बढ़ाने का काम किया "हमारा जौनपुर डॉट कॉम " जौनपुर सिटी डॉट इन " और "जौनपुर अज़ादारी डॉट कॉम" जैसे वेब पोर्टल का जन्म  २०१० में हुआ जिन्हें जौनपुर को आगे लाने के लिए तीन वेब पोर्टल बनाए आज वो बुलंदी को छु रहे हैं एसे जौनपुर के लाल को हमे सम्मानित करना चाहिए । ये अपने साथ कई लोगो को आगे बढ़ाने का काम किया उनका यही एक सपना है के मेरा जौनपुर पुरे विश्व में नाम करे ......मनीष हमारा जौनपुर

Tuesday, December 8, 2015

मेरा जौनपुर और इसकी धरोहर बना फिल्म का केन्द्र... जानिए कैसे ?

जौनपुर के शाही किला का क्या कहना इसकी सुन्दरता अपने आप में बेमिसाल है यहाँ पर फिल्म बनाने वालों का निगाह पड़ चूका है इसका प्रचार यहाँ के लोग नहीं कर पा रहे कम से कम फिल्म मेकर ही इसकी सुन्दरता सभी जगहों पर दिखने का काम फिल्म के माध्यम से कर रहे है  इसकी सुन्दरता  दूर मुम्बई बैठे लोगों पर पड़ सकती है तो क्या दूर विदेशों में बैठे पर्यटकों का निगाह नही पड़ सकता अपने जौनपुर का  किसी न किसी माध्यम से उसका नाम हो रहा है यहाँ कई भोजपुरी व हिंदी फिल्मे बन चुकी है ये किला इसका साक्षात प्रमाण है यहाँ कई सुपरस्टार अपने हुनर का जलवा कई प्रोग्रामों के माध्यम से बिखेर चुके है एसा है मेरा जौनपुर और इसकी धरोहर.....मनीष


इस महापुरुष को पता है की विष्णु जी का अगला अवतार कहा और किस रूप में होगा .....क्या ?

जौनपुर 
ये जो ब्रिद्ध पुरुष है ये बड़े ही ज्ञानी पुरुष है इनके ज्ञ्यान के बारे में क्या बताऊ ये अपने परिवार को छोड़ के आज कइ वर्षो से देव अस्थ्लो का भ्रमण कर रहे है इन्हे कई भाषाओँ का ज्ञ्यान है इनसे जब हमारी मुलाकात हुई तो इनसे काफी ज्ञ्यान प्राप्त हुवा इन्हें ये भी पता है की विष्णु जी का अगला अवतार कहा और किस रूप में होगा और कौन सा युग होगा इन्हें हिन्दू और मुसलमानों के धर्मो का भी ज्ञान है इनसे हमारी मिलाकात जौनपुर में भ्रमण के दौरान सूर्य घाट पर हनुमान जी की मन्दिर पे हुई थी ....मनीष  


जौनपुर में दिखा एक अनोखी पक्षी जो की विदेशों में पाई जाती है .......क्या ?




जौनपुर के जलालपुर गाँव में ये विदशों में पाए जाने वाला जीव सुतुर्मुरग दिखा ये ज्यादा तर आस्ट्रेलिया में पाई जाती है ये बहुत कम भारत में पाई जाती है भारत में ज्यादा तर इसका उपयोग इसके अंडे से बनने वाले दवाई में प्रयोग होता है इसका अंडा बड़ी ही लाभ करी होता है अब तो लोग इसका व्यवसाय करना शुरु कर दिए है नर और मादा पाल कर इससे उत्पन होने हेल अंडे को बेच कर पैसे कमाते है .....मनीष  

Monday, December 7, 2015

जौनपुर में शौच स्थल व कूडा घर बना शहीद स्थल.......जानिए कहा है ?


 जौनपुर में शहीदों का हो रहा अपमान अब वो शहीद स्थल नहीं वो कूड़ा घर व सबके शौच का स्थान बन गया है ये जौनपुर के मुफ्तीगंज बाजार में स्थित है अब तो जौनपुर के लोग शहीदों के स्थलों पर भी गंदगी करने व शौच करने से भी बज नहीं आते जो देश को आजाद करने में अपना अहम भूमिका अपनाई अपने देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराने में अपने प्राणों को त्याग दिया ,शहीदों में 1- श्री जंगबहादुर -पुत्र-श्री हरिभजन ;-पटखौली , 2-श्री शिवचार्य-पुत्र - श्री मथुरा ;-तारा , 3-श्री क्षत्रधारी -पुत्र -श्री उमाचरन;-विजईपुर द्वारा अंग्रेजो से लड़ते हुवे अपने प्राण त्याग दिए इनको सम्मान देने के बजाए लोग इनका अपमान कर रहे है यहाँ की प्रशासन सब
कुछ देखते हुए भी अपने आँखों को बंद करके पड़ी हुई है यहाँ कई मंत्री व सांसदों के रहते हुवे भी उनका अपमान हो रहा है एसे प्रशासन,मंत्री व वहां गंदगी व शौच कर रहे नागरिको को शर्म करना चहिये जो अपने शहीदों की इज्जत नहीं करते उसी के पास ही पुलिस चौकी है आज जो हम स्वतंत्र भारत में खुली साँस ले रहे है और जो गुलाम मुक्त जीवन बिता रहे है हम उनका अपमान करने से भी पीछे नहीं हटते ,जहाँ उन्हें सम्मान मिलना चाहिए वहन इन्हें अपमान सहना पड़ रहा है प्रशासन ,मंत्री व जनपदवासी शर्म करो .....मनीष  

Sunday, December 6, 2015

नव वर्ष की आप सब को ढेरो शुभ कामनाए

ईश्वर कौन है बताए गी ये समाधि ......क्या ????कैसे ?

ये समाधि सच्चिदा नन्द साईं नाथ महाराज की है ये समाधि सिरडी की है जहाँ बाबा ने समाधि ली थी जहा बाबा की धुनी बराबर जलती रहती है  बाबा बड़े ही दयालु व्यक्तित्व के महात्मा थे उनका कहना था की जिन्हें आप इश्वर ,अल्लाह ,वाहे गुरु ,जीसस के नाम से पूजते है वे कोई और नहीं बल्कि एक ही है लोग उन्हें अलग-अलग नामो से पुकारने लगे है ,उनका कहना था हम सब की रचना करने वाले व हम सब को चलाने वाले वो परम पिता  परमेश्वर एक ही है उन्ही की शक्ति से ये संसार चलती है बाबा उन्ही के भेजे हुवे अनुवाई थे उन्हों ने सबको यही सिखाया की सबका मालिक एक है वो किसी जाती व धर्म का नहीं बना है वो तो न दिखने वाली एक अदिर्ष्य शक्ति है उसी के उपर ही इस ब्रह्मांड का भर है उसी के इसारे पे चलता है ....सच्चिदानन्द साईं नाथ महाराज की जय हो ...--मनीष 


Saturday, December 5, 2015

हाशिम अंसारी का RSSप्रमुख मोहन भागवत को चुनौती .....क्यों ?

हाशिम अंसारी की भागवत को चुनौती : हिम्मत है तो अयोध्या में बनाकर दिखाएँ मंदिरलखनऊ । बाबरी मस्जिद और राम मंदिर विवाद में केस लड़ रहे मुख्य पक्षकार हाशिम अंसारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चुनौती दी है कि भागवत में दम है तो अयोध्या आएं और मंदिर बनाकर दिखाएं ।

हाशिम का यह बयान संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान के बाद आया है जिसमे उन्होंने अपने जीते जी राम मंदिर निर्माण की बात कही थी ।  हाशिम अंसारी ने 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर मातम दिवस मनाने का ऐलान कर दिया है । हाशिम का मानना है कि दोनो पक्षों की रजामंदी के बिन इस मुद्दे का हल नही निकल सकता ।
गौरतलब है कि संघ प्रमुख भागवत ने कोलकता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनके जीवनकाल में ही राम मंदिर का निर्माण हो सकता है ।

जो पूर्वांचल की बात करेगा वो पूर्वांचल पे राज़ करेगा......मनोज तिवारी ?

जौनपुर के सम्मानित व्यक्ति मनोज तिवारी जी को SPSS सामाजिक संगठन के तरफ से चलाये जा रहे पूर्वांचल आंदोलन जिला संयोजक बनाया गया जिला संयोजक बनाए जाने पे समस्त जनपदवासी उन्हें अपनी ओर से ढेरो शुभ कामनाएं दे रहे है ,मनोज जी एक अच्छे व्यक्तित्व के इंसान है जौनपुर को एसे आन्दोलन करी पर नाज होना चहिए तथा उनका सम्मान करना चहिए उनके इस लड़ाई में हम सब को आगे बढ़ कर उनके कदम से कदम मिलाकर इस लड़ाई को लड़ना चाहीए...मनीष 
जो पूर्वांचल की बात करेगा वो पूर्वांचल पे राज़ करेगा ।

साईं बाबा के की रूपों का दर्शन एक साथ .....क्या ?

जय साईं बाबा