Saturday, January 30, 2016

जौनपुर के युवा नेता व समाज सेवी आशीष उपाध्याय का प्रकृति बचाव के प्रति एक मुहीम..........जानिए कैसे?

शीर्षक-प्रकृति से करें प्रेम

इसमे कोई सन्देह नही कि प्रकृति ने मनुष्य के जीविकोपार्जन हेतु समस्त सुविधायें प्रदत्त की है...
परन्तु उसके बदले मे मनुष्य ने प्रकृति को कुछ देने की बजाय प्रकृति का केवल अपने स्वार्थ के लिये दोहन किया है...
पूर्व मे आये प्राकृतिक आपदाओं का दोषारोपण हम ईश्वर पर अवश्य करते हैं परन्तु मनुष्य का प्रकृति के प्रति रूखा व स्वार्थपूर्ण व्ययवहार ही इसका प्रमुख कारण है....
भविष्य मे ऐसी आपदाओं से बचने के लिये प्रकृति से प्रेम एवं प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने की महती आवश्यकता है....

आशीष उपाध्याय
युवा नेता व समाज सेवक


ये है युवा नेता व समाज सेवी आशीष जी का प्रकृति के प्रति रुझान आप सब को मिल के इनके इस अभियान में पूरा साथ देना चाहिए जिस्सी लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके हम सब को मिलके पर्यावरण के प्रति आवाज  उठाना चाहिए तथा पौधे लगा के पर्यावरण व   प्रदूषण मुक्त जौनपुर करे हम सब को इनके इस अभियान में पूरा साथ देना चाहिए .......मनीष

Friday, January 29, 2016

जौनपुर मडियाहु में हुवे बच्ची की हत्या के विरोध में जलाया पुतला....जानिए कहाँ हुवा विरोध?

मड़ियाहूं में हुवे सात साल की बच्ची के साथ गलत होने तथा उसके हत्या के विरोध में सद्दाम हुसैन व     सरकी हसन के नेतृत्व में मड़ियाहूं प्रशासन का पुतला फूंका। सद्दाम ने कहा की ऐसे गलत करने वालों के खिलाफ शक्त से शक्त करवाई हो उनके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए  हरकोशिस प्रयास करूँगा ।सरकी   हसन ने कहा की इसे दरिंदे को बीच सड़क पे सख्त से सख्त सजा मिल सके ऐसे दरिंदे को फाँसी की सजा मिलनी चाहिए सरकी ने कहा की इसके खिलाफ हम सड़कों पे कैंडिल मार्च निकालें गे तथा इंसाफ के लिए सड़कों पे उतरे गे  ......इस मौके पे अभय मिश्रा,यज्ञयेश चतुर्वेदी,ग़ालिब रहबर आदि मौजूद रहे......मनीष

Thursday, January 28, 2016

फिल्म---फिर से आई मिलान की रात पार्ट2 का तुषार ने अपने कैमरे से किया शूट......जानिए कहा हुवा शूट?

जौनपुर के तुषार शुक्ल ने अपने कैमरे में हिंदी फिल्म का किया शूटिंग फिल्म (फिर से आई मिलान की रात पार्ट2 )की फिल्म का किया शूट फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में कुशमि जंगल में शूट किया ।फिल्म  के डायरेक्टर परशुराम राय,प्रोड्यूसर एस के सोनी जी,स्टार कास्ट कृष्णा रागनी ,राजेश यादव गजेन्द्र त्रिपाठी आदि है।फिल्म को तुषार शुक्ल ने ये सारा फिल्म अपने कैमरे से किया कैद ये फिल्म जल्द ही बनकर पूरी हो जाए गी ।

Tuesday, January 26, 2016

st.patrick's sr.sec.school का हो रहा जोरदार विरोध 3 से 8 तक का स्कुल 26 जनवरी के दिन किया बंद...........जौनपुर में विरोध क्यू ?

जौनपुर के पंचहटिया स्थित st.patrick's sr.sec.school ने 26 जनवरी (रिपब्लिक डे) का किया अपमान, आज जहाँ सभी जगहों पे स्कुल व कालेज व कई जगहों पे झंडा फहराया गया वही st.patrick's sr.sec.school के प्रिंसपल ने क्लास 3 से क्लास 8 तक के बच्चों के अभिभावकों के मोबाईल पे 26 जनवरी को क्लास बंद होने का नोटिस भेजा जहाँ अभिभावकों ने व जनपद के संस्था जनों ने इसका पुरजोर बिरोध किया भारत विकास परिषद ने इसका विरोध करते हुवे आज डी.एम जौनपुर को ज्ञापन सौंपे गे भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री विक्रम कुमार गुप्ता ने कहा की ये हमारे स्वतंत्र भारत का राष्ट्रिय पर्व है सारे स्कूलों में आजादी की जानकारी बच्चों को बचपन से ही देना चाहिए जिससे लोग आपने भारत की आजादी को अच्छी तरह से जान सके जब बच्चो का दिमाग विकास करता है सब कुछ जानने के लिए वही ये अंग्रजी  st.patrick's sr.sec.school बच्चो का स्कूल बंद कर बच्चों को इस आजादी से दूर कर रहा है ये ब्रिटिश हुकुमत को बढ़ावा दे रही है जौनपुर के एसे स्कुल जो बच्चो के दिमाग से भारत की आजादी की जानकारियों से दूर कर ब्रटिश शासन से स्कुल को चला रहा हो उस स्कुल में आपने बच्चों को भर्ती न करें जो की अपने वतन की आजादी की जानकारियों से वंचित रख रहें हैं ये बच्चे ही स्वतंत्र भारत के भविष्य है क्या पता इस भारत को ब्रिटिश शासन से आजाद कराने में इनके पूर्वज अपना  पूरा सहयोग किये हो आज के दिन लोग अपने भाषण में बताते है की किस प्रकार ब्रिटिश हुकुमत से लड़ते हुवे व अपनी बलिदानी देके उन अंग्रेजों की हुकुमत से भारत देश को आजाद कराया वहीं  st.patrick's sr.sec.school बच्चों को इस जानकारी से दूर कर रहा है एसे स्कूलों का हम सब को मिलकर पुरजोर बिरोध करना चाहिए ,प्रिंसिपल ने जो मैसेज अभिभावकों पे भेजा उसका मैसेज  संलग्न  हैं ................................. मनीष                                                                       Dear Parent, School will remain closed for classes III to VIII on
26/01/2016 due to Republic Day.
Regards, Principal

Sunday, January 24, 2016

जौनपुर का ये होनहार यूवा फिल्म और एल्बम की दुनिया जौनपुर का नाम किया रोशन..........जानिए कौन है ये यूवा ?

नाम ;- तुषार शुक्ल ,जौनपुर ........
 ग्राम ;-दाउद पुर ,बदलापुर 
स्टूडियो ;-खुश्बू प्रोडक्सन तारा पुर कालोनी जौनपुर 
शिक्षा ;- मास्काम इलाहाबाद
पेशा ;-फिल्म व एल्बम बनाना 
जौनपुर का ये होनहार यूवा तुषार शुक्ल जो अपने प्रतिभा से पुरे भारत में जौनपुर का नाम रौशन कर रहें है ये अपने स्टूडियो से कई एल्बम और फिल्मे बना चुके है ,ये 2004 से इस काम को कर रहे है ,इनके निर्देशन में कई फिल्मे बन चुकी है ,ये अपने कैमरे से कई बड़ी हस्तियों को शूट कर चुके है ,इन्होने कई एल्बम को अपने खुश्बू प्रोड्क्शन के बैनर तले निकाले ये हिंदी और भोजपुरी दोनों में अपना निर्देशन दे चुके है ये मुम्बई से लेके दिल्ली तक अपने हुनर का प्रतिभा बिखेर चुके हैं ,इन्होने अपने खुश्बू प्रोड्क्शन से जौनपुर ही नहीं बहर के कई होनहार गायकों को आगे बढ़ाने का काम कर चुके है जो आज इस प्रोड्क्शन के बैनर तले आगे बढ़ चुके है,लोग इस युवा नवजवान को इनके हुनर से जानते है बड़े ही सरल व सीधे स्वभाव के यूवा है ये सभी होनहार गायकों की अपने प्रोड्क्शन के माध्यम से मदद के लिए तैयार रहते है इनसे हमारी मुलाकत काफी अच्छी रही इस यूवा के अंदर कुछ बड़ी सोच के साथ कुछ कर गुजरने का जज्बा दिखाई दिया एसा है जौनपुर का ये लाला तुषार शुक्ल ........कुछ और बाते आगे बताउं गा जल्लद ही इनकी कई एल्बम आने वाली है जो मैं आप को आगे जरुर बताउं गा  ......मनीष 

Saturday, January 23, 2016

जौनपुर ---कब आओ गे मेरे परदेशीया तुम्हारी दुल्हन तुम्हारी राह देख रही है--------जानिए इस दुल्हन क्या है दर्द ?

जौनपुर का शहर हुवा जाड़े से खुश नुमा जौनपुर में जब जाड़े ने दी दस्तक तो मानो जौनपुर खिल सा उठा जौनपुर में बारिश मानो मोती की दानों की तरह चमक सी गयी पत्तो पे वर्षा की बुँदे व ओस की बुँदे मानो दोनों मिल के जौनपुर को आसमान में चमकते हुवे तारों की तरह जगमगा सी रही जौनपुर के किले व शाही पुल मानो दुल्हन की तरह लग रही हो किसी का इंतजार कर रही हो कब आओ गे परदेशियों व जौनपुर वासियों आप की जरूरत आप की दुल्हन को है जब तक आप आओ गे नही तब तक आप की ये दुल्हन अधूरी है ,इस सुन्दरता को अपने नजरों में कैद करो आप के देखने मात्र से मै खिल उठूँ गी दुनिया आप की दुल्हन की सुन्दरता को देखने के लिए बेताब है अपने जौनपुर का नाम पुरे विश्व में इसकी सुन्दरता को देखने के लिए मानो बेताब सा हो जाएँगे उनको जौनपुर लाओ उनको दिखाओ और बताओ मेरे बारे में ,,,,,कब आओ गे मेरे परदेशी तुम्हारी दुल्हन तुम्हारी राह देख रही है ,,,,,,,मनीष 

Tuesday, January 19, 2016

जौनपुर उपर वाले द्वारा बनाया गया एक अनोखी नगरी आश्चर्य कर देने............जानिए क्या है अनोखा जौनपुर नगरी में ........क्या है ?

जौनपुर एक बड़ा ही सुंदर , एतिहासिक , गोमती नदी ,देव स्थली व हिन्दू मुस्लिम की एक अनोखी भाईचारे का एक बड़ा ही सुंदर नजारा देखने को मिलता है तो वो हमारा न बल्कि हम सब का जौनपुर है , जौनपुर विश्व के पटल पर एक उच्स्थान रखता है ,इस एतिहासिक नगरी में जब आप प्रवेश करते हैं तो मानो आप किसी उपरवाले की अनोखी नगरी में प्रवेश करते है यहाँ आप को जितनी मंदिरें दिखी गी उतनी ही मस्जिदें भी देखने को मिलीगी ,यहाँ आप ऋषियों की तपोभूमि के नाम से जानते है तो वही मुस्लिम शासको द्वारा रखा गया नाम शिराजे हिन्द  के भी नाम से जाना जाता है ,यहाँ पांच शिवाला मन्दिर है तो वही अकबर द्वारा बनाया गया पत्थर वाली मस्जिद है जहाँ शीतला चौकिय धाम है तो वही अटाला मस्जिद भी है  , जहाँ करार बीर मन्दिर है वही शाही किला जिसे फिरोजशाह तुगलक ने बनवाया था ,जहाँ शाही पुल है वही हनुमान जी व शिव जी की प्राचीन मन्दिर है ,जहाँ अति प्राचीन बड़े हनुमान जी की मन्दिर है तो वही एक अंगुली मस्जिद है , जहाँ बारह दुवरिया है तो वहीं राजा साहब का किला है ,जहाँ यमदग्न ऋषि की तपो भूमि है तो वही रेडुका देवी की अति प्राचीन मन्दिर है जिसे यमदग्न ऋषि की पत्नी तथा परशुराम जी की माँ कहा जाता है जहाँ उन्होंने अपनी माँ का गर्दन काटा था तो वही रेडुका देवी का मन्दिर है तो एसा है मेरा जौनपुर जहाँ है हर धर्म और इतिहास का संगम जहाँ कल-कल बहती है माँ आदि गंगा गोमती उस पावन नगरी को हम नमन करते है एसा अनोखा संगम आप को कहीं देखने को नही मिलता कुछ और जानकारी आप से आगे शेयर करूं गा ...............मनीष 

Saturday, January 16, 2016

जौनपुर के पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव जी ने व्यापार मण्डल के प्रोग्राम में यूवा नेता सद्दाम को किया सम्मानित ........जानिए किस लिए किया सम्मानित ?

जौनपुर के होनहार यूवा नेता सद्दाम हुसैन को व्यापार मण्डल द्वारा कोतवाली चौराहे पे सम्मानित जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव जी ने किया ,सद्दाम के सराहनीय कार्य के लिए सद्दाम को व्यापारियों ने सम्मानित करने के लिए बुलाया ,पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर जी ने यूवा नेता सद्दाम को माला पहना के व हाथ से हाथ मिला कर सद्दाम को सम्मानित किया गया ,इस यूवा ने छात्र नेता बनके ही नहीं बल्कि व्यापार  व अन्य जगहों पे सराहनीय कार्य कर चुका का है ,यूवा नेता सद्दाम कम उम्र व कम समय में अपना नाम पुरे जौनपुर में कर चुका है .......मनीष 

Thursday, January 14, 2016

जौनपुर अटाले पइ सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में जलाया पुतला.......जानिए क्यू जलाया पुतला?

जौनपुर में सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में अटाले मस्जिद के पास चाइना मंझा के विरोध में जो दुकान दार इस जान लेवा मंझे को बेच रहे है नवजवानों ने उनके नाम का पुतला दहन किया,सद्दाम ने लोगों को सम्बोधित करते हुवे कहा की हम लोग जहाँ भी ऐसे लोग जो चाइना मंझे का प्रयोग कर रहे है।हम उन दुकान दरों के बिरुद्ध क़ानूनी कार्यवाई करे गे।तथा अपने जनपद वासियों को इस मंझे का प्रयोग न    करे इसके लिए  जागरुकता अभियान चलायें गे इस मौके पे यज्ञेश चतुर्वेदी,सरकी हसन,ओम श्रीवास्तव,ग़ालिब व    अभिषेक मिश्र आदि लोग उपस्थित थे........मनीष

नवजवान छात्र संगठन ने बरदह आजमगढ़ पीजी कालेज में लहराया परचम..........जानिए जीत के पीछे किसका था हाथ ?

जौनपुर के नवजवान छात्र संगठन ने बरदह आजमगढ़ के डिग्री कालेज में नवजवान छात्र संगठन के पैनल से चुने गये लडको ने बरदह कालेज में अपना परचम लहराया नवजवान छात्र संगठन ने बरदह कालेज से जीते नव छात्र नेताओं को दी बधाई, बधाई देने में नवजवान  छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष -अनुराग मिश्र प्रिंस ,टी .डी कालेज से महामंत्री पद रह चुके प्रत्याशी - सद्दाम हुसैन ,नव निर्वित नगर अध्यक्ष - शर्की हसन,यज्ञेश  चतुर्वेदी  ,अभय मिश्र ,ओम श्रीवास्तव ,और ग़ालिब आदि लोग सामिल थे .....मनीष 

Tuesday, January 12, 2016

पांच हजार वर्षो की जो सूचि बनी है उसमे पन्द्रहवां स्थान प्राप्त योग गुरु सुनील सिंह की संछिप्त जीवनी .......जानिए कैसे प्राप्त किया ?

जौनपुर के सुनील सिंह जो विश्व में अपने योग  का परचम फहरा रहे है ,ये जौनपुर केराकत के डोभी के रहने वाले है ,योग गुरु सुनील सिंह के नाम से ख्याति प्राप्त है  ,इनका जन्म लखनऊ में हुवा था इनका शिक्षा दीक्षा लखनऊ में ही हुवा ये लखनऊ के स्पोर्ट कालेज में शिक्षा प्राप्त किया , इण्डिया लेबल पर ये कई टोनामेंट खेल चुके है कई एवार्ड अपने नाम से कर चुके है ,ये दिल्ली से योग का शिक्षा ग्रहण किया है ये योग के गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके है ये दिल्ली के साथ जम्मू से भी योग की डिग्री ले चुके है ,इन्होंने कई चैनलों पे योग का प्रोग्राम कर चुके है ये विदोशों के कई चैनलों पे भी अपना प्रोग्राम दे चुके है ,विदेशों में कई लाइव शो योग का कर चुके है ,इनको योग में कई सम्मान मिल चूका है विदेशों में भी अपने योग का लोहा मनवा चुके है,इनका कई हजार वीडियो यूटूब पे भी है ,इनकी योग की कई वेबसाइड है ,ये बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति है इनको उन योगियों के साथ तुलना की जाती है जो आज कई वर्षों से योग में अपना एक ऊँचा स्थान बना चुके है ,जब पांच हजार वर्षों से लेके अब तक के योगियों की सूची बनाई गई है उसमे उनको पन्द्रहवां स्थान मिला और जब प्रसिद्ध पांच योगियों की सूची बनी तो इनका तीसरा स्थान था , ये अपने योग साधना से कई कई लाखों लोगो का शरीर स्वस्थ कर दिया , लोग इनके यूटूब और वेबसाइड से भी योगा करते है ,इनको कई न्यूज़ चैनलों पे भी योग की जानकारी देने के लिए बुलाया जाता है ,उत्तर प्रदेश जौनपुर के इस होनहार लाल को सम्मानित उत्तर प्रदेश सरकार को करना चहिये , ये अपने जौनपुर के लिए भी कुछ करने के लिए प्रयाशरत है इनकी कुछ और जानकारी हम अपने अगले लेख में लिखूं गा .........मनीष     

Monday, January 11, 2016

नगर मड़ियाहूं में पहली बार सांस्कृतिक संध्या मड़ियाहूं महोत्सव का आयोजन रिदम डांस एकेडमी के द्वारा......

नगर मड़ियाहूं में पहली बार सांस्कृतिक संध्या मड़ियाहूं महोत्सव का आयोजन रिदम डांस एकेडमी के द्वारा हुआ  I आयोजक अमन जयसवाल व समस्त मदवासियों ने कार्यक्रम में सहयोग कर के कार्यक्रम को अत्यंत शोभनीय बनाया कार्यक्रम की शुरुआत रविवार शाम 5 बजे मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती श्रद्धा यादव जी विधायक मडियाहूं ने मां सरस्वती की प्रतिमा दीप प्रज्वलित वह पुष्प अर्पित करके की वह विशिष्ट अतिथि श्री अरविंद सिंह दारा जी भाजपा नेता की उपस्थिति अत्यंत शोभनीय रही कार्यक्रम में भोजपुरी एक्टर आशीष माली की प्रस्तुति अत्यंत मनमोहक रही वह जनपद के प्रसिद्ध गजल गायक पंकज सिन्हा जी ने अपने सुरों का जादू बिखेरा साथ ही साथ जितेंद्र जी कृष्णा झा रोहित रुद्र ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति दी व सम्मान प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन से  अवनींद्र तिवारी जी के द्वारा हुआ वह अंत में कार्यक्रम के आयोजक अमन जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस मौके पर सरदार मनमीत सिंह सुमित सरदार स्वर्ण सिंह सरदार हरभजन सिंह श्रीमती रीना सिंह जी अमित केसरी आशु कुशवाहा वह समस्त रिदम डांस टीम मौजूद रहा सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया....मनीष

Saturday, January 9, 2016

जौनपुर के शाही किले की अनसुनी सच्ची कहानी ........जानिये क्या है कहानी ?

जौनपुर का शाही किला गोमती पुल के उत्तरी छोर के पूर्व में स्थित है.शाही किले का निर्माण फ़िरोज़ शाह तुगलक द्वारा कराया गया.किले की ज़मीन जों केरार बीर के अधिपत्य में था,फ़िरोज़ शाह तुगलक अपने शासन कल में केरार बीर की ज़मीन को हथिया कर उसपे शाही किले का निर्माण कराया.किले के निचे केरार बीर दैत्य का  मंदिर स्थापित है.किले की एक दिवार पर केरार बीर दैत्य की बहन किला मरीन का समाधी स्थल है,जिसे दिवार में जिंदा चुनवा दिया गया था .स्थापना के दृष्टी से देखा जाय तो किला चतुर्भुजी है,किला चारो तरफ से पत्थरों के दिवार से घिरा हुआ है .किले के मुख्या प्रवेश द्वार पर पोर्ट शैली में स्थित है,जिसकी बनावट टाइल को काटकर एक संकीर्ण रास्ते के  द्वारा बना है.किले का पूर्वी द्वार निकले हुए छज्जे के आकार का है .मुनीम खान ने बहार एक कोर्ट का निर्माण कराया जो सुन्दर व मजबूत पत्थरों द्वारा बनाया गया है.उसमे एक द्वार मुख्या रूप से सुरक्षा के दृष्टी से बनाया गया था,जब आप किले में प्रवेश करेंगे तो उसमें दो सुन्दर भवन का निर्माण कराया गया था.प्रथम भवन को तुर्की के तर्ज़ पर उसका नक़ल कर एक स्नान गृह का निर्माण करवाया गया,तथा दूसरा भवन मस्जिद के रूप में बनवाया गया,जिसकी लम्बाई १३० फीट लम्बी तथा २२ फीट चौड़ी हिन्दुकालीन पाषाणस्तंभों द्वारा निर्माण कराया गया.मुख्य द्वार पर अभिलेख युक्त पाषाणस्तम्भ रखा गया है जिसकी तिथि १७६६ ई. बताई जाती है.......मनीष 

Friday, January 8, 2016

जौनपुर बावनवीर हनुमान जी एवं जगत जननी माँ दुर्गा की श्रृंगार महोत्सव एवं भजन संध्या..... ......

जौनपुर के श्री बावनवीर हनुमान जी एवम जगत जननी माँ दुर्गा का भव्य श्रृंगार महोत्सव का आयोजन रासमंडल बावनवीर हनुमान मन्दिर मार्ग मानिक चौक पर आयोजित होगा ,ये आयोजन हर वर्ष 11 फरवरी को ही आयोजित होता है ,हनुमान जी की ये दिव्य अस्थ्ली पुरे जौनपुर में प्रसिद्ध है ,11 फरवरी को आयोजित होने वाले प्रोग्राम में मुख्य अतिथि ....इन्हें समाजसेवी कहे या बिजनस तैकुन या प्रभु के कार्यों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने वाले प्रभु का सेवक कहे इन दोनों लोगो के बारे में जितना लिखा जाय वो बहुत कम है   ,मुख्य अतिथि श्री रजनीकांत मिश्र (बब्लू जी ) एवं श्री रवि पाण्डेय जी (डायरेक्टर-अमरावती ग्रुप),विशिष्ट अतिथि -----श्री विपुल सिंह (समाजसेवी लखनऊ),अध्यक्षता ------श्री आशीष गुप्ता ;आशू'(नगर अध्यक्ष भाजपा ),कलाकारों में बलवंत सिंह ,राकेश तिवारी ,सुनीता यादव ,झाकीं कृष्णा एंड ग्रुप आदि कलाकारों द्वारा प्रोग्राम का आयोजन होगा ,मन्दिर के आयोजकों में मन्दिर अध्यक्ष-- अवनींद्र तिवारी जी ,महामंत्री - अवनींद्र यादव "फेरु",कोषाअध्यक्ष -सर्वेश मौर्य जी एवं समस्त मन्दिर के सदस्य गड ,आप सभी जनपदवासी एवं समस्त विश्व के लोग जहाँ तक मेरा ये लेख जा रहा है आप सभी भक्त जन सादर आमंत्रित है .........मनीष 

भारत विकास परिषद ने पखड़ी ब्लाक पर लगवाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर......जानिए इस गांव में कितनी भयानक फैल रही बीमारी?

  आज भारत विकास परिषद व पासिबल डेण्टल फाऊण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण का शिविर इण्टर कालेज मीरगंज,कुंवरदा के प्रांगण में आज दि.08 जनवरी को सुबह 10 बजे से  जनपद जाने-माने डा.जी.एच खान जनरफिजिसियन सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डा.अम्बर खान स्त्री रोग विशेषज्ञ,डा.गौरव प्रकाश मौर्य,डा.तुलिका मौर्य,डा.प्रदीप शर्मा दन्त रोग विशेषज्ञ,डा.मुकेश शुक्ला बालरोग विशेषज्ञ,डा.वीरेंद्र यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतीक मिश्र  होम्यो पैथिक की देखरेख में किया जा रहा है। विक्रम कुमार गुप्त ''अध्यक्ष''भाविप,जौनपुर इस गांव में बच्चे बहुत भयानक बिमारी से ग्रसित थे ।कुछ   बच्चों के उम्र ज्यादा थे पर उनके ग्रोथ नहीं हो रहे थे ज्यादा तर बच्चे फाइलेरिया से ग्रसित थे। डॉक्टरों की टीम ने आपस में राय  कर इस गांव में फ़ैल रही बीमारी का सर्वे करने का फैसला लिया।........मनीष

Thursday, January 7, 2016

इस नन्हे जीव का कुछ खास बात और कुछ खास कला ........जानिए क्या है ?

आज हमे प्रकृति की वो अनोखी जीव दिखी जो की बहुत सुंदर और उसका रंग भी अपने आप में अनोखी थी ,इस का जब मै फोटो खीच रहा था तो इसकी कुछ अनोखी क्रिया दिखी ,ये जब खुले आकाश में अपने इस सुनहरे पंख को फैलाता है तो मानो इसके पंख का रंग दिल को छु लेता है ,इसके शरीर पर जो छोटे - छोटे काले रंग के बीन्दी दीखते है मानो जैसे एक गोरी व सुंदर लडकी के गाल पर तील का निसान हो वो तील उस लडकी की सुन्दरता को चार-चाँद लगा देता है ,ये ज्यादातर जमीन के अंदर व खुले आसमान में विचरण करते हुवे दिखेगें ,इसकी एक अनोखी कला ये है की ये मट्टी को एक गोले आकर में व उसे चिकना कर देता है और उसे खुद ही अपने छोटे-छोटे पैरों से उसे दूर तक ढकेलते हुए ले जाता है .........मनीष 

नवजवानछात्र संग्ठन ने सद्दाम के सरहनी कार्यों व चुनाव में छात्रों के बिच इनकी लोकप्रियता को देखते हुवे .........जानिए क्या किया ?

नवजवान छात्र संग्ठन ने टी.डी कालेज से महामंत्री पद के प्रत्याशी सद्दाम हुसैन को उनके सरहनी वोटिंग व उनकी अच्छी छबी के लिए किया सम्मानित ,सद्दाम ने टी.डी कालेज में हुई धांधली के खिलाफ आवाज उठाई सभी छात्रों ने सद्दाम का भरपूर साथ दिया, सद्दाम के सरल स्वभाव से छात्र व छात्राएं बहुत खुश रहते थे उसकी इसी स्वभाव पे 800 के उपर वोट प्राप्त किया था ,सद्दाम का प्यार चुनव के समय छात्र व छात्राओं अपनी ओर खीच रहा था ,टी.डी कालेज से सद्दम की जीत पक्की थी लेकिन उपर वाले को कुछ और चाहता था लेकिन सद्दाम ने हार नही माना और अपने युवा के संघर्षों को आगे जारी रखें गे,आप लोगो को अपने सद्दाम भाई का सदा भरपूर साथ देना होगा ........मनीष  

प्रभावती पाल को पीछे कर सपा के राजबहादुर यादव जी ने गाडा जीत का परचम...........



जौनपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में राजबहादुर यादव ने प्रभावती पाल को पीछे कर विजय का लहराया परचम ,राजबहादुर जी का स्वभाव बड़ा ही सरल और मिलनसार है ये सभी लोगो से बड़े ही प्रेम से मिलते है डॉ के .पी यादव जी ने व जौनपुर के कई सम्मानित लोगो ने राजबहादुर जी को जीत की बधाई दी ,आज इनकी जीत पे सपा में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी सभी जगह मिठाई बटना शुरू होगया सपा कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मिठाई खिला के खुशियाँ मनाई.........मनीष 

Tuesday, January 5, 2016

बनारस को क्यू लोग कहते है काशी करवट ......जानिए क्यू कहते है ?

वाराणसी देव अस्थ्ली है यहाँ शिव जी का कण-कण में बास है यहाँ एक अनोखी शिव जी की मन्दिर है जो अपने आप में ही अद्भुत है ,काशी को एक और नाम से भी जाना जाता है जिसको लोग काशी करवट के नाम से भी जाना जाता है ,काशी की ये अनोखी मन्दिर जो की दिखने में ही अनिखी है इस मन्दिर के अंदर बहुत से शिव लिंग है , इस मन्दिर की एक अनिखी खासियत यह है की ये मन्दिर अपने आप करवट हो गया है यह का शिव लिंग गंगा माँ के बढने पे ये सारे शिव लिंग पानी में डूब जाते है ,इस मन्दिर की वजह से काशी को लोग काशी करवट के नाम से जानते है ये मन्दिर पूरी तरह से तिरछा हो गया है इस मन्दिर के बल पे बनारस टिका हुवा है  ,........मनीष 

आजमगढ़ 114 वर्ष की वृद्ध महिला यशोदा की जुबानी अंग्रेजो (गोरो) की कारस्तानी ......जानिए कहा की है है बुजुर्ग महिला ?


आजमगढ़ के लालगंज तहसील से 6 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में जिस गांव का नाम गोमाडिह है  ,उस गांव की एक वृद्ध महिला जिसका नाम यशोदा विश्वकर्मा है उनकी उम्र इस समय 114 वर्ष की हो चुकी है ,वे अभी भी अपना ज्यादातर काम खुद करती है ,वे बड़ी ही शांत स्वभाव की महिला है ,गांववासी उनकी बडी ही इज्जत व सम्मान करते है जब मै उनसे मिलता हूँ तो वो अंग्रेजो द्वारा  किये गए हुकुमत व उनके ताना साही की पूरी कहानी बताती है वे बताती है की गोरे किस प्रकार आमजनमानस पर अत्याचार करते थे .......मनीष 

Monday, January 4, 2016

जौनपुर के जय प्रकाश के नेतृत्व में जला पुतला....जानिए क्यू जला पुतला?

नौजवान छात्र संगठन ने फूका आतंकवाद का पुतला - सुजानगंज जौनपुर  पठान कोट मे हुए आतंकवादी हमले मे शहीद हुए सेना के नौजवानो को लेकर नौजवान छात्र संगठन मे गहरा आक्रोश है.इसके विरोध मे संगठन के जिला सचिव शिव कुमार तिवारी के नेतृत्व मे नौजवानो ने मुस्तफाबाद स्थित गोपालपुर मोड़ पर आतंकवाद का पुतला जलाया गया.इस अवसर पर संगठन के तहसील संयोजक जय प्रकाश तिवारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा किआतंकवादियों की यह कायराना हरकत है पाक को आतंकवादियो से शक्ती के साथ निपटना होगा पाक अगर ऐसा नही करता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पडेगी संगठन के वरिस्ट कार्यकर्ता मयंक सिंह ने कहा कि देश के नौजवान भारत की सीमाओ की रक्षा के लिये अपने को तैयार करे पाक की नापाक हरकत का मुह तोड जबाब दे कार्यक्रम को अनुराग मिश्र ,बडे चौबे,सन्तोष यादव ने भी संबोधित किया.पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे लगाये गये भारत माता की जय बोली गई अंत मे शहीदो के प्रति भावभिनि श्र्धांजली अर्पित कर दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की .इस मौके पर अर्पित सिंह,सूरज सिंह,सुधान्शू , अनिल गुप्ता आदि रहे

Sunday, January 3, 2016

जौनपुर के मौलाना सय्यद बाकर मेहँदी ने aayetullha sahed saikh baqet nimr फाँसी का किया .......जानिए क्यू विरोध?


aayetullha sahed saikh baqet nimr ....inhoone app zindagi badi saadgi se guzari aur Hamesha loogi ki khidmt karte rahe aur unke haq ke lie ladte rahe ohh kabhi bi paiche nahi hate chahye jitni bi duswari ka saamna karna padhe ...unki zindagi ka ik hi maqsd tha ki mazloom ko uska haq mil jai ....aur zalim apne anjaam tk pahuch jai ...unhoone shia pe ho rahe sawdi hukoomt ke zulm ke khilaf aawaz authi ki hme hme ohh haq kew nahi diya ja raha hai jo doosro ko diya jaata haii ...unhoone yaman me saudi hukoom ki brbariyt aur zulm ke khilf the ki waha begoonahoo ko mara ja raha haiii
Lakin ohh ye bi chahite the ki loogo me ikta hoo ...sawdi hukoomt jo israiyel aur america ke haato bik chooki haii aur aatangwaad ki kaman sambhale hwe hai use ye pasand nahi aaya ki koi aur sahinsahiyt ki taraf ungli uthaye kew ki aayetullha saikh nimr ki aawaz sawdi hukoomt ki bunyaad ko hila rahi thi aur uska ginauna cahya samne la rahi thi ise lie sawdi hukomt ne unhe qaid kr liya aur unpe tarh tarh ke zulm dhane lagi bina kisi qusoor ke....aur aakhir kaar unhe fashi ki saza sunaiye gaii.....jb unhe fhansi kia saza sunai gai to ohh muskurai aur kaha ki....khuda wande aalm tumhe kair ki basart de....unhoone apne aakhri kt jo apne maa ko likha to usme bi unhione sbr ki wasiyt ki aur kaha ki jo taqdeer me hai wahi hoota hai aur hame use pe razi hoona chahiyee....
Saikh nimr ko fainsi de di gai aur ise se saudu hukumt ka ghnauna chaira bi saamne aagaya ki ohh kis tarah se zulm ke kailaf kade hione walo ko pansi pe chada daita hai ta ki koi doosra aawaz na utha magar use nahi maloom ki zulm jitna badta hai utni hi jaldi fana bi ho jata hai
 kew ki mazloom ke saath allha aur aal e rasool hoote hai jb ki zalim dunya me bi roswa ho taha hai aur insaallha aakhrt me bi sarminda hoiga ....aaj saari dunya me ahtrjaaj ho raha hai aur jal hi saudi hukumt ka takt palte ga aur waha bi mazloom ki hukumt hoogii ....insaallha  taala......mulana syed baqer mehdi abidi
Moolana: aur unke saath 47 begunah logo ko fansi de di ...
Saudi arb ki aal e saud hukumt murdabaad ......मनीष

Saturday, January 2, 2016

जौनपुर मड़ियाहूं में पहली बार मडियाहूँ महोत्सव का आयोजन......क्या?

जौनपुर  के मडियाहू क्षेत्र में "मड़ियाहूं महोत्सव" का आयोजन बड़े ही धुम धाम से10 जनवरी दिन रविवार को मनाया जाए गा।ये जौनपुर के मड़ियाहूं के लिए एक सुनहरा पल है मड़ियाहूं में ये पहलीबार मड़ियाहूं महोत्सव का आयोजन किया जाए गा। इसके आयोजक अमन जैसवाल जी ने जानकारी दी।......मनीष

जौनपुर वासियों के साथ हुवा धोखा सय्यद मुहम्द जैदी ने सदर विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा .........जानिए क्यू खोला मोर्चा ?

जौनपुर सदर के ये है होडिंग  जिनकी चर्चा आजकल जौनपुर में बड़े ही जोरो सोरो से चल रही है ,जौनपुर में इनकी चर्चा जौनपुर में लगे होडिंग पे हो रहा है लोगो में चर्चा ये था की  नगर में कम से कम की लाखों की होडिंग लगी है जिसमे उनके कारनामों की तारीफ किया गया है होडिंग के लिए इतना पैसा हम आम जनमानस का ही है , इनके निधि में जो भी पैसा आता है वो पैसा आम जन मानस का है ,सदर के नेता सय्यद मुहम्द जैदी ने आपने लोगो की तकलीफ सह नहीं सके और अपने कार्यकर्ताओं के साथ सदर का निरीक्षण किया ,लोगो की तकलीफ देख उनका दिल भर आया , उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया की मैं इसके खिलाफ आवाज उठाऊँ गा,सदर का रोड बदहाली में पड़ा हुवा है चारो तरफ रोड़ों पे पानी ही पानी व रोड़ो पे गड्ढा ही गड्ढा है आये दिन लोग इसमें गिरते परते रहते है नवाब युसूफ रोड से पुरानी बजार तक रोड की ये हल है .......मनीष   


Friday, January 1, 2016

जौनपुर में नये साल ने दी अनोखी तौफा.....जानिए क्या है वो नायाब तौफा?

आज जौनपुर में  नए साल ने दिया अनोखा तोहफा जौनपुर में नये साल की रात में छाया घना कोहरा देर दिन तक कोहरा छाया रहा ।जिसके चलते लोग अपने घरों से देरी से बाहर निकले। घने कोहरे की वजह से यातायात भी बाधित रहा।नए साल की शुरवात बड़ी ही सुहानी रही।मनीष

जौनपुर 2016 में किले में दिखी जन्नत जिसे देख जौनपुर वासी ......जानिए क्यू हुवे खुश?

जौनपुर के शाही किला का नजारा नव वर्ष में देखने लायक था।चारो तरफ लोगों की भीड़ ही भीड़ दिखी ।उस   पुरानी यादों को पीछे छोड़ आगे बढ़ने के लिए नव वर्ष मनाने के लिये व     अपने परिवार में खुशिया लाने के लिए किला में आये। वे अपने साथ खाने पीने की भी चीजें साथ में ले के आये। बच्चे तो अपने साथ खिलोने लेके आये और पुरे किले भर दौड़ - दौड़ के किले की रौनक  बढ़ा रहे थे। आज मानो जैसे किले में कहा की सुंदरता बिखरी हुई थी उसकी मैं क्या वर्डन करु। जौनपुर वासी ही नहीं बाहर के लोग भी अपने नए साल को खुसनुमा बनाने के लिए पुरे परिवार के साथ किले में आये।ये है जौनपुर हमरा और आप का जौनपुर ..........👌👌💐🎂मनीष

जौनपुर की आदि माँ गंगा गोमती के तट पर स्वच्छ मेले का आयोजन किया गया......जानिए मेले में क्या था?

आज जौनपुर की पावन नगरी आदि माँ गंगा गोमती के तट पर स्वच्छ गोमती अभियान संस्था द्वारा बड़ा ही मनोरम कारिकर्म स्वच्छ गोमती मेले का आयोजन किया गया।इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि पण्डित विशम्भर नाथ मिश्र (महन्थ संकट मोचन मन्दिर वाराणसी)थे।इस मेले में रंगारंग कारीकर्म का आयोजन किया गया।नए साल का ये अनोखा तोफा जौनपुर वासियो को माँ आदि गंगा गोमती के तट पर आयोजित नव दुर्गा शिव मन्दिर पर किया गया ।प्रोग्राम का संचालन अवनींद्र तिवारी जी ने की।......मनीष

जौनपुर का शाही किला बना नये साल का आकर्षण का केंद्र ........जानिए क्या हुवा?

जौनपुर के शाही किले में नए साल पे उमड़ी जन सैलाब किले रोड पे बड़ी जाम लगी रही ।लोग   अपने फुर्सत के पल अपने परिवार व   बच्चों के साथ पिकनिक मनाने व    अपने व्यस्त जीवन से अपने परिवार जनो के साथ घूमने आये।बच्चे खुश होकर किले में आजाद पंछी की तरह पुरे किले में घूमते रहते है। कुछ तो जन्मदिन के केक लाके अपने जनो का केक काट के जन्मदिन मनाया। आज किला मानो जैसे नये साल का एक आक्रस्न का प्लेस बना रहा ।आज किले पे दिन भर जाम का माहौल बना रहा। लोगो को आज लाइन में खड़े होक टिकट खरीद।.......मनीष