जौनपुर जिला पिछले दो दिनों से प्यार में मिलने वाले धोखे को लेकर चर्चा में बना हुआ है , कही प्रेमी की बरात का प्रेमिका दुल्हन बनकर इंतज़ार करती रही और पंजाब का रहने वाला उसका प्रेमी उसे धोखा दे गया जिससे प्रेमिका के घर में मातम जैसा माहौल छा गया है, तो कही मुंबई से एक युवती अपने प्रेमी को ढूढ़ते हुए अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ प्रेमी के घर धमक पड़ी जिसे देख प्रेमी के परिजनों में हडकम्प मच गया है | एक मामले में प्रेमिका के घर वाले धोखेबाज़ प्रेमी की तलाश में पंजाब जाने की तैयारी में है तो वही दुसरे मामले में प्रेमी के घर पर न मिलने से प्रेमिका थाने पहुच गई जहा पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुट गई है |
जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर खुटहन थाना क्षेत्र के सुठुआपार गाँव का ये परिवार पंजाब के पटियाला जिले के नाभा में रहता है वही पर रह रहा एक युवक लडकी के परिवार वालो से घुल – मिल गया | लड़की के चाची के साथ युवक का लड़की के घर भी आना- जाना शुरू हो गया | इस बीच युवक का लड़की से प्रेम हो गया बात आगे बढ़ी तो दोनों शादी के लिए तैयार हो गये | दोनों की प्रेम कहानी के बारे में परिजनों को पता चला तो उन्होंने दोनों की शादी करा देना ही उचित समझा | लड़की के पिता ने युवक से उसके मोबाईल पर बात किया और शादी की तिथि दो फरवरी तय कर दी गई | शादी की तारीख पड़ने के बाद लड़की के परिजन शादी की तैयारी में जुट गये और शादी का कार्ड छपवा कर अपने रिस्तेदारो के साथ साथ पुरे गाँव में बाट डाला | दो फरवरी को हाथ में मेहदी लगाये लड़की अपने प्रेमी के बरात के आने का इंतज़ार करने लगी | लडकी के पिता से फोन पर लडके से बात होती रही कि बरात कहाँ तक पहुची तो फोन पर लड़के ने बताया की बरात फैजाबाद तक पहुच गई है ,लेकिन देर रात तक बरात नही पहुची जब परिजनों ने जब फोन लगाया तो लड़के का मोबाईल भी स्विच आफ बताने लगा | बरात न पहुचने से परिवार में मातम जैसा माहौल छा गया है अब परिजन धोखेबाज़ प्रेमी की तलास में पंजाब जाने की तैयारी कर रहे है |
दूसरा मामला खेतासराय थाना इलाके के कस्बे का है जहा मुंबई से एक युवती अपनी दुधमुही बच्ची के साथ प्रेमी के घर धमक पड़ी जिसे देख परिजनों में हडकम्प मच गया | युवती ने बताया की वह मूलरूप से भदोई जिले की रहने वाली है मुंबई के चांदीवली में अपनी बुआ के यहाँ रहती थी जहा तीन साल पहले खेतासराय के रहने वाले युवक से प्रेम हुआ और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमे खाते हुए जोगेश्वरी मंदिर में शादी कर ली 6 माह पहले उसको एक बच्ची भी पैदा हुई लेकिन अचानक से 15 दिन पहले उसका पति उसे छोड़ कर चला गया और मोबाईल भी बंद कर लिया जिसके बाद अपने बच्ची को लेकर अपने पति की तलास में उसे खेतासराय उसके घर आना पड़ा | प्रेमी घर पर नही मिला तो प्रेमिका ने थाने की शरण लेनी पड़ी है |
जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर खुटहन थाना क्षेत्र के सुठुआपार गाँव का ये परिवार पंजाब के पटियाला जिले के नाभा में रहता है वही पर रह रहा एक युवक लडकी के परिवार वालो से घुल – मिल गया | लड़की के चाची के साथ युवक का लड़की के घर भी आना- जाना शुरू हो गया | इस बीच युवक का लड़की से प्रेम हो गया बात आगे बढ़ी तो दोनों शादी के लिए तैयार हो गये | दोनों की प्रेम कहानी के बारे में परिजनों को पता चला तो उन्होंने दोनों की शादी करा देना ही उचित समझा | लड़की के पिता ने युवक से उसके मोबाईल पर बात किया और शादी की तिथि दो फरवरी तय कर दी गई | शादी की तारीख पड़ने के बाद लड़की के परिजन शादी की तैयारी में जुट गये और शादी का कार्ड छपवा कर अपने रिस्तेदारो के साथ साथ पुरे गाँव में बाट डाला | दो फरवरी को हाथ में मेहदी लगाये लड़की अपने प्रेमी के बरात के आने का इंतज़ार करने लगी | लडकी के पिता से फोन पर लडके से बात होती रही कि बरात कहाँ तक पहुची तो फोन पर लड़के ने बताया की बरात फैजाबाद तक पहुच गई है ,लेकिन देर रात तक बरात नही पहुची जब परिजनों ने जब फोन लगाया तो लड़के का मोबाईल भी स्विच आफ बताने लगा | बरात न पहुचने से परिवार में मातम जैसा माहौल छा गया है अब परिजन धोखेबाज़ प्रेमी की तलास में पंजाब जाने की तैयारी कर रहे है |
दूसरा मामला खेतासराय थाना इलाके के कस्बे का है जहा मुंबई से एक युवती अपनी दुधमुही बच्ची के साथ प्रेमी के घर धमक पड़ी जिसे देख परिजनों में हडकम्प मच गया | युवती ने बताया की वह मूलरूप से भदोई जिले की रहने वाली है मुंबई के चांदीवली में अपनी बुआ के यहाँ रहती थी जहा तीन साल पहले खेतासराय के रहने वाले युवक से प्रेम हुआ और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमे खाते हुए जोगेश्वरी मंदिर में शादी कर ली 6 माह पहले उसको एक बच्ची भी पैदा हुई लेकिन अचानक से 15 दिन पहले उसका पति उसे छोड़ कर चला गया और मोबाईल भी बंद कर लिया जिसके बाद अपने बच्ची को लेकर अपने पति की तलास में उसे खेतासराय उसके घर आना पड़ा | प्रेमी घर पर नही मिला तो प्रेमिका ने थाने की शरण लेनी पड़ी है |
No comments:
Post a Comment