Wednesday, August 31, 2016

स्वच्छ गोमती अभियान संस्था के संस्थापक श्री गौतम जी व बाढ़ आपदा प्रबन्धन समिति.......जानिए कौन सी सराहनी कार्य की ?

 स्वच्छ गोमती अभियान संस्था  के संस्थापक गौतम जी द्वारा  एक बाढ़ आपदा प्रबन्धन समिति का निर्माण किया |जिसके अध्यक्ष  मनोज तिवारी जी के नेतृत्व में एक बड़ा ही सराहनीय  कार्य  किया गया |जब बाढ़ आपदा  समिति को केराकत  और चन्दवक में बाढ़ की जानकारी  मिली  तो ,संस्था के संस्थापक समेत बाढ़ आपदा  की पूरी टीम मनोज जी के नेतृत्व में वहा जाके ग्राम वासियों का पूरा सहयोग किया |यहाँ तक की टीम द्वारा बाढ़ में फसे लोगों को भोजन कराया गया साथ ही प्रबन्धन समिति के सदस्यों  द्वारा एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे  लोगों का निःशुल्क परिक्षण किया गया साथ ही उन्हें दवाइयां भी दी गई | टीम की इस सराहनी कार्य के लिए बाढ में फसे लोगों  ने  समिति के सदस्यों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया | एसे नेक कार्य के लिए   स्वच्छ गोमती अभियान के संस्थापक गौतम जी व बाढ़ आपदा प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मनोज तिवारी  जी व विशाल अग्रहरी रूद्र,विकास ,ऋषिकेश श्रीवास्तव जी आदि टीम इस नेक कार्य में एक साथ मिलकर काम किया |आगे भी संस्था द्वारा माँ आदि गंगा गोमती के बचाव के लिए सराहनी कार्य  किये जाए गे ..................मनीष शुक्ल  

Tuesday, August 30, 2016

छात्र हितों के लिए नवजवान छात्र संगठन ने भरी जोर दार हुंकार.......जानिये क्यू छात्र उतरे सडकों पे ?

नवजवान छात्र संग्ठन ने छात्र  हितो  के लिए फिर एक बार बड़े जन सैलाब के साथ छात्रों के हित की लड़ाई के लिए सडक पर उतर गये ,टी.डी कालेज से महामंत्री पद पर चुनाव लड़ चुके  सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक विशाल जन सभा को लेके छात्र हित के लिए सडक पर उतर गये ,छात्रों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नवजवान छात्र सन्गठन ने सडकों पर अपने खून बहाने को भी तैयार बैठे है ,उनका कहना है की यदि हमारी मांगे नही माने तो हम छात्र अपनी शक्ति सडको पर विशाल जन समहू के रूप में दिखा देंगे ,,,जो हमसे टकराए गा वो चूर - चूर हो जाए गा के नारों के साथ छात्रों की आवाज से गूंज उठा| इस आन्दोलन में पूर्वांचल प्रभारी अनुराग मिश्र प्रिंस .विकास पांडे ,मयंक ,ग़ालिब,सरकी हसन आदि छात्र नेता इस आन्दोलन में सामिल थे| 

Wednesday, August 17, 2016

जौनपुर का नाम किया रौशन सफल बिजनसमैन में करते है शुमार.....जानिये क्या है इनके सफलता का राज ?

जौनपुर से महानगर  की तरफ रुख करने वाले संजय सिंह ठाकुर  जी जो एक सफल बिजनसमैन के साथ एक सफल राजनेता भी है,इनकी डंका जौनपुर  में  ही  नही  महानगरों में भी बजती है ,ये एक हसीन व खुश मिजाज व्यक्तित्व के धनी पुरुष है ,ये सभी से खुल कर मिलना व अपने सरल स्वभाव से सभी के दिल में राज करते है ,ये अपने काम के दम पर जौनपुर का नाम मुम्बई जैसे महानगर में एक बड़े बिजनसमैन में शुमार करते है ये अपने अच्छे व्यक्तित्व के साथ साथ एक पुजारी भी है जो अपने नित्य क्रियाओं में भग्वान  को याद करना भी नही  भूलते ,ये अपने जन्मभूमि को कभी नही भूलते ,यहाँ की जनता के दिलो में राज करने वाले संजय  जी अपने गांव वासियों को व जौनपुर वासियों को हमेसा याद करते  है जरूरत पड़ने पे ये उनकी मदद के लिए तत्पर रहे है ,ये अपने स्वभाव व अच्छे व्यवहार के कारण सभी के दिल में बसते है ,इनकी जीवनी इन्ही की जुबानी सुनकर आप के सामने जल्द ही लिखकर पेश करने वाला हु इनकी एक एक राज इन्ही की जुबानी जल्द ही आप लोगो को अपने लेख के माध्यम से बताऊं गा ,.......मनीष शुक्ल 

Tuesday, August 16, 2016

जौनपुर के सद्दाम हुसैन eyeopenerind.com के कश्मीर के मुद्दे पर इंटरव्यू में..जानिए क्यू भडके ?

जौनपुर के उभरते यूवा नेता सद्दाम हुसैन ने कल eyeopenerind के लेखक मनीष कुमार शुक्ल ने जब कश्मीर में फ़ैल रहे आतंकी घटना पे सद्दाम हुसैन से चर्चा किये तो उन्होंने कहा की मेरे भारत का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर जो एक आजाद भारत का अभिन्न अंग है सद्दाम ने कहा की जो आतंकी आये दिन कश्मीर में आतंक का नंगा खेल खेल रहे है वो आतंकी सच्चे मुसल्मान नही हो सकते जिहाद के नाम पर युवा मुसलमानों को बहला फुसला  के आतंकी  बनाने वाले सन्गठन का हमे बिरोध करना चाहिए ,कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जवान व कश्मीरी भाई  को हम अपने दिल की गहराइयों से नमन करते है ,सद्दाम हुसैन ने कहा की  जिहाद के नाम पर आतंकी घटना को अंजाम दे रहे है हम उन आतंकियों को ये कहना चाहे गे की वे हमारे भारत देश की तरफ आँख उठा के देखे तो हम हिन्दुस्तानी उन आतंकियों का सर कुचल देंगे हमारे  भारत  का  आजाद  कश्मीर हम हिन्दुस्तानियों का दिल है हम उन्हें अपने भारत की शान्ति को भंग नही करने देंगे ,हमारा  भारत अमन पसंद भारत  देश है इन मुठी भर आतंकियों के अशांति फैलाने से हम नही भयभीत होंगे हम सब हिन्दुस्तानी मिलकर उनका मुकाबला करे गे हमारे भारत का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर हम अमन पसंद हिन्दुस्तानियों का कश्मीर है .........जय हिन्द जय भारत ...मनीष शुक्ल  

जौनपुर के कोतवाली पर श्री ब्रिजेश सिंह प्रिन्सु व सद्दाम हुसैन का देश के नाम संदेश .....जानिये क्यू हुई इनकी आखें नम ?



जौनपुर के कोतवाली के पास तिराहे पे 15 अगस्त को  पवन शर्मा के  नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक प्रोग्राम किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि mlc श्री ब्रिजेश सिंह प्रिन्सू जी ,टी डी कालेज से महामंत्री पद पर चुनाव लड चुके युवा नेता सद्दाम हुसैन जी आदि कई विशिष्ट गड उपस्थित थे ,श्री ब्रिजेश सिंह प्रिन्सू जी ,सद्दाम हुसैन जी  विशिष्ट लोगों ने मिल कर कोतवाली पे तिरंगा फहराया और व्यापार मंडल के अध्यक्ष जावेद आज़मी ने प्रोग्राम का सफल संचालन किया व मुख्य अतिथि श्री ब्रिजेश सिंह प्रिन्सू ने सभी देश भक्तो को याद करते हुवे अपने भाषण में उन वीर जवानो को भी याद किया जो भारत  देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को त्याग दिया व नम आखो से शहीदों को श्रधान्जली दी व टी डी  कालेज से महामंत्री पद पर चुनाव लड  चुके सद्दाम हुसैन ने अपने भाषण में भारत देश में फैल रहे आतंक को एक जुट हो क्र उससे मुकाबला करने का संदेश दिया और कहा की जिन्होंने ने भारत देश को आजाद कराने में अपना पूरा जीवन देश को आजादे कराने में लगा दिया उन वीर जवानो की कुर्बानी को जाया नही होने देंगे उन चंद भर आतंकियों को हम देश वासियों को मिलकर एक साथ खदेड़ना होगा भारत देश में कुछ देश के ठीकेदारों के भडकाने पर हमे आपस में नही लड़ना चाहिए उन धर्म के ठीकेदारो को हम हिन्दू मुस्ल्लिम दोनों भाइयों को मिलकर मुकाबला करना चाहिए ,उनके भडकाने पे  हमे आपस में नही लड़ना चाहिए हम लोगों को आपस में प्रेम और मुहबत से रहना चाहिए और आखरी में सभी का धन्यवाद किया व डिग डांस फैक्ट्री के बच्चों ने देश भक्ति गाने पर अपना प्रोग्राम पेश किया और प्रोग्राम  का समापन किया .............मनीष शुक्ल  
 


Monday, August 15, 2016

जौनपुर के जामे ए अली म्मुरतुज़ा सिया यतीम खाने ने दी आजादी की एक अनोखी मिसाल .....जानिये क्या किया ?

जौनपुर के मुस्लिम  भाइयों  ने एक अनोखी  मिसाल दी ,जहां कई मुसलमान तिरंगे का आपमान करते है वही जौनपुर के जामे ए अली म्मुरतुज़ा व सिया यतीम खाने में आजादी का बड़ा ही सुंदर नजारा देखने को मिला वहा के प्रिंसिपल व टीचरों ने यतीम बच्चों के साथ मिलकर तिरंगा फहराया और धूम धाम से आजादी का जासन मनाया और बच्चों को मिठाइयां भी खिलाई और एक दुसरे को गले लगा के आजादी की बधाईया दी प्रिंसिपल मौलाना स्येद वासी अहमद जैदक कुम्मी साहब ने बच्चो को भारत देश की आजादी  के बारे  में  बताई और शिक्षकों को आजादी की शुभकामनाये दी इस मौके पे मौलाना स्येद बाकर मेहदी आब्दी ,मौलाना निसार अहमद साहब किबला ,मौलाना स्येद कल्बे अब्बास साहब किबला आदि लोग आजादी के जश्न में सामिल थे ,लोगों ने मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाते  हुए प्रोग्राम को समाप्त किया .......जय हिन्द जय भारत ....मनीष शुक्ल 

.कब तक रोए गा हमारा स्वर्ग....जानिए क्यू रोता है भारत का स्वर्ग ?

कब आजाद होगा आतंकियों से हमारा कशमीर ,भारत का स्वर्ग कहे जाने वालाशमीर आतंकियों का निशाना बन गया है ,आये दिन वहा गोली बारियाँ व कत्ले आम  होता रहता है ,सीमा पर घुसपैठिये चोरी से भारत कश्मीर में  घुस  कर मौत का नंगा खेल खेलते है ,सीमा पर तैनात जवानो को चोरी छपे ये आतंकी उन्हें मार कर भारत कशमीर में प्रवेश कर कशमीर का माहौल खराब करते है ,कश्मीरियोंके घर में घुस क्र उनको मारना पीटना व उनके लडको को मार पिट कर भारत के खिलाफ भडकाते है ,व उन्हें बाडर के रास्ते पाकिस्तान  भेज कर आतंक की ट्रेनिग दी जाती है ,फिर वही यूवा जब भारत  में प्रवेश करता है तो वे भारत के अलग अलग हिस्सों में आतंक का खेल खेलना शुरू करता है ,आखीर कब तक एसा चलेगा ,कब हमारा भारत कश्मीर जो भारत का स्वर्ग है कब आतंकियों से आजाद होगा,कब तक वहा के वासिंदे डर की साया  में जिएगें कब तक ?......मनीष  शुक्ल  

Sunday, August 14, 2016

हमारे भारत की भोली जनता बनती है बेवकूफ ....जानिये कौन है और कैसे बनाते है बेवकूफ ?

हमारे भारत की भोली जनता को बेकूफ बनाते  है ये राजनेता ,इन्ही जनता की वोट से ही चुनकर आते है राजनीतिज्ञ ,यही बनाती है प्रधान मंत्री ,मुख्य मंत्री -ये भोली जनता नही  देखती की धुप है बारिश है चाहे  जैसी भी मौसम हो वो हर तकलीफ सह कर उन्हें वोट देने के लिए कतार में खड़ी रहती है
,ये नेता उनकी वोट से जितने के बाद उन्ही को बेवकूफ बनाती है ,चुनाव आने पे वादे बड़े - बड़े करते है ,जहां ये जीते वही उनके वादे भी गायब हो जाते है, एसी है हमारे भारत की भोली जनता जो उनके लुभावने वादों पे तो आ जाते है फिर चुनाव आते ही उनके झासें में आ जाते है और फिर से लाइन में खड़े हो जाते है वोट देने के लिए ,हमारे जौनपुर की ही हाल देख ले चुनाव के समय किये गये वादे अभी तक पुरे नही हुवे बल्कि चुनाव 2017 में होनी है उसके मद्दे नजर लाइन ठीक ठाक देने लगे रोड़ों की काम चलाऊ मरम्मतें होने लगे ,यहाँ तक की जिन किसानो की याद अगले तीन साल नही आई वहीं चुनाव आते ही उनको जनता की याद आने लगी और खेती करने के लिए 18से 24 घंटे तक खेती के लिए बिजली मिलनी शुरू हो गई,वाह रे राजनेता भोली जनता को खूब बेवकूफ बनाया पिछले तीन साल कहा थे पिछले तीन साल में मरे हुए किसानो की सुध क्यू नही ली वाह रे राजनेताओं आप पर गर्व किया जाए या शर्म किया जाए ,चुनाव आते ही सारी समस्या दूर हो जाती है चाहे वो ,बिजली हो ,पानी हो सडके हों, महंगाई हो,बेरोजगारी हो जनता को बेवकूफ बनाने के लिए ये सारी  समस्या दूर होजाती है ,एसी है हमारे देश की भोली जनता जो बेवकूफ बन जाती है मेरा सवाल कब तक ये राजनेता भारत की भोली जनता को बेवकूफ बनाती रहे गी ?.......मनीष शुक्ल eyeopenerind.com

Friday, August 12, 2016

जौनपुर की गंदी राजनीति की चाल में फसते जा रहे युवा छात्र नेता ......जानिए क्यू हो रहा है ये गंदा खेल ?

जौनपुर की गंदी राजनीति में आम जनमानस ही नही अब कालेज के युवा छात्र नेता को भी फसाया जा रहा है ,ये वो छात्र नेता है जिनकी चर्चा पुरे जौनपुर के कालेजों व जौनपुर वासियों में होती रहती है ,उनको निशाना बनाकर जौनपुर का माहौल खराब कर यूवा नेताओं के समर्थकों को आपस में लडाके, ये बड़े राजनेता अपने राजनिति की रोटी सकने में लगे हुवे है,ये अच्छी तरह से जानते है की जब तक इन यूवा नेता को छेडू गा नही दब तक जौनपुर की जनता का ध्यान उनकी तरफ नही जाये गा ,अभी हाल ही में इस गंदी राजनीति का सिकार टी.डी कालेज के दो यूवा छात्र हुए ,जिसमे से एक टी.डी कालेज से अध्यक्षी पद का दावेदार रह चूका प्रवीण सिंह व दुसरा छात्र अतुल सिंह ये बड़े राजनेता अच्छी तरह से जानते है की जौनपुर के ये यूवा एक बड़े अस्तर के यूवा नेता है ,इनको छेड़ने पर जौनपुर के यूवाओं का आक्रोश जागेगा और ये उसपे राजनीती की मलहम लगाने पहुच जाये गे ,मैं पूछता हूँ आखिर कब तक यूवाओं का होता रहे गा शोषण आखिर कब तक बनाया जायेगा उनको निशाना .......मनीष शुक्ल    

जौनपुर टी.डी कालेज के अध्यक्षी पद के लिए छात्र अपने को कर रहे हैं तैयार.......जानिए कैसे ?

जौनपुर में फिर यूवा भाई अपने आप को दम खम  से कर रहे है तैयार,यूवा नेता अपना क्रेज बनाने के लिए छात्रों का हर सम्भव सहायता करने में लगे हुवे है ,जिसे छात्र उन्हें अच्छी तरह से पहचान सके व चुनाव के समय उनके सहयोग को याद कर उन्हें अपना वोट दे ,कलेज में साफ़ - सफाई व कालेज का पूरा देख रेख करने में लगे हुवे है यूवा नेता ,छात्र नेता छात्रों को लुभाने  में  लगे हुवे है ,छात्रों में अपना क्रेज बनाने के लिए हर समभ प्रयास कर रहे है , कालेज में प्रवेश कर रहे नये छात्रों की एडमिशन करा उनका पूरा सहयोग कर रहे है, जिससे नये छात्रों को किसी प्रकार की कोई परेशानी  न हो ,और छात्र नेता नये छात्रों में अपनी पहचान बना सके ........मनीष शुक्ल        

Wednesday, August 10, 2016

सफेद दाग नही होता है कुष्ठ रोग जानिए इसके उपचार .....जानिए क्यू होता है सफेद दाग?

इसे ना माने जटिल बिमारी -समाज इसे बहुत गलत नजरिये से देखती है  ;--त्वचा पर सफेद दाग का होना उतनी बड़ी और गंभीर बीमारी नहीं, जितना लोग इसे लेते हैं। समय रहते इसका इलाज करवा लिया जाए तो प्रॉब्लम को आसानी से दूर किया जा सकता है। सफेद दाग को ल्यूकोडर्मा कहा जाता है। इसके लिए ज्यादातर लोग दवाओं का सहारा लेते हैं, जिससे ठीक होने में काफी वक्त लगता है। हालांकि, घर में मौजूद कुछ चीजों से ही इसका इलाज संभव है। कुछ लोगों का मानना है कि ये कुष्ठ रोग का पहला स्टेज है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं। ये न तो किसी प्रकार का कैंसर होता है, न ही कोढ़। इंडिया में लगभग 2 प्रतिशत लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं।
बथुए का पत्तियां से उपचार -
इनकी पत्तियों का इस्तेमाल भी सफेद दाग के उपचार के तौर पर किया जाता है। सब्जी बनाने से लेकर इसकी पत्तियों का रस लगाने से भी काफी आराम मिलता है
ऐलोवेरा जेल से उपचार -
ऐलोवेरा की पत्तियों के अंदर के जेल को निकालकर सफेद दाग वाले हिस्से पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें। सूखने पर इसे पानी की सहायता से धो लें। दिन में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें। ऐलोवेरा जूस पीना भी फायदेमंद होता है।
सरसों तेल से उपचार -
सरसों तेल स्किन से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद है। इस तेल में हल्दी पाउडर मिलाकर उसे सफेद दाग पर लगाएं। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। साबुन का इस्तेमाल कम से कम करें। चिकनाहट मिटाने के लिए बेसन का इस्तेमाल करें।
आगे और बताएं गे उपचार ........मनीष 

जौनपुर के चर्चित शक्सियत गुरु मासूम.........जानिए क्यू है ये चर्चित ?

गुरु मासूम इतने सरल स्वभाव की ये सभी से प्रेम और खुले दिल से मिलते है ,इन्हों  ने  जौनपुर  के  बहुत से यूवा और बुद्ध जीवियों को इन्होने ब्लॉग  चलाना  सिखाया जौनपुर  में  समाचार  का  बढावा मासूम जी की ही देन है जिन्होंने जौनपुर को अपने  लेख  के  माध्यम से पुरे  विश्व  में  फेमस किया ,ये अपनी जानकारी बड़ी  ही सरलता से  सबसे साझा करते है एसे  है एस.एम मासूम ,मासूम जी का स्वभाव सभी  से प्यार भरा रहता है ,ये एसे शक्सियत है की लोग इनसे आसानी से मिलकर जानकारी  ले  सकते है ,आज मासूम  जी  की कई वेबसाइड हमारा जौनपुर के  नाम से चलाई जाती  है  वे अपने वेबसाइड के माध्यम से जौनपुर को आगे  बढाने  का काम करते  है  एसे है  एस.एम् मासूम ..........मनीष शुक्ल 

Tuesday, August 9, 2016

प्रभु श्री राम के परम् भक्त हनुमान की दर्शन से सारे कष्टों का होता है नाश.........जानिए कौन - कौन से है वो स्थान ?

प्रभु श्री राम के परम् भक्त हनुमान जी का कुछ  एसे धाम है जहाँ कई कष्टों का निराकरण होता है जो  भक्त गण कष्ट में होते है उनके कष्ट दूर होते है उनके सारे मनोरथ सिद्ध होते है एसे है संकट मोचन के पावन धाम ,वाराणसी में संकट मोचन ,मेहँदी पुर के बालाजी जी ,अयोध्या में हनुमान गढ़ी,जौनपुर में बिजिठुवा बाबा के ऐसे कई धाम है जो दिव्य शक्ति से भरे हुवे है जहां जाने मात्र से ही कष्ट का निवारण धन और एश्वर्य की प्राप्ति होतो है एसे कई धाम है प्रभु श्री राम के परम् भक्त श्री संकट मोचन हनुमान जी का पवन धाम इन धामों का महत्व अपने अगले लेख में बताउंगा .......प्रेम से बोलिए जय बालाजी महाराज ...मनीष शुक्ल