Saturday, May 28, 2016

छात्रों पर हो रहे जुल्म की कब तक ग्वाह बने गी ये जौनपुर की पूर्वांचल विश्वविधालय............जानिए क्या है????जुल्म ?

जौनपुर में स्थित है सबसे बड़ा पूर्वांचल विश्वविध्यालय जो अपने अंदर कई जिलों के कालेजों को अपने अंदर समेटे हुवे है ,जहाँ लडकों के स्कालरशिप व रिजेल्ट के साथ खिलवाड़ हो रहा है ,समविधा पे पढ़ा रहे टीचरों के साथ भी अन्याय का ग्वाह है पूर्वांचल कालेज  ,यहाँ आये दिन धरना व आन्दोलन होते रहते है ,आखिर कब तक ग्वाह बने गी ये पूर्वांचल  ,एसे अत्याचारों से छात्रों को निजात  दिलाने के लिए हर बार नये नये सन्गठन व यूवा लीडर उभरते रहते है ,जो अपने छात्र भाइयों के हीत की लड़ाई को लेके आगे बढ़ते रहते है तथा जुल्म के खिलाफ आवाज उठाते रहते है ,आखिर कब तक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहे गा ,छात्रों के हित तथा अहित की लड़ाई का ग्वाह है ये पूर्वांचल विश्वविध्यालय कब तक -कब तक -कब तक   .............मनीष शुक्ल 

Friday, May 27, 2016

कुछ चंद यूवा ही जौनपुर को बदल सकते है,नवजवान छात्र सन्गठन के अनुराग मिश्र ,छात्र लीडर सद्दाम हुसैन ,प्रवीन सिंह ,गौरव सिंह व समाजवाद छात्र सभा के यूवा जिला अध्यक्ष अतुल सिंह जी जैसे कुछ चुन्निदा छात्र लीडर...

जौनपुर में छात्रों के हित की लड़ाई लड़ने वाले कुछ चुनिन्दा छात्र, छात्रों की हित में बराबर संघर्ष रत रहे है ,नवजवान छात्र सन्गठन के अनुराग मिश्र ,छात्र लीडर सद्दाम हुसैन ,प्रवीन सिंह ,गौरव सिंह व समाजवाद छात्र सभा के यूवा जिला अध्यक्ष अतुल सिंह जी जैसे कुछ चुन्निदा छात्र लीडर ही छात्रों के उपर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहते है , चाहे वो छात्रों के कालेज में भर्ती की बात हो ,छात्रवृत्ति ,रिजल्ट ,प्रवेश पत्र ,या यु कह ले की छात्रों की कालेज सम्बन्धित जो भी प्रकरण हो वो उनके खिलाफ आवाज उठाते रहते है ,छात्रों की मौजूदा समस्या स्कालर सिप को ले के है ,जो की कई सन्गठन के यूवा लीडर इस समस्या को लेकर आवाज उठा रहे है ,हाल ही में नवजवान छात्र सन्गठन के जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्र व सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में स्कालर सिप को लेकर एक ज्ञापन भी सोंपा गया ,ये कुछ चंद यूवा ही जौनपुर को बदल सकते है आज ये छात्र हित में लड़ रहे कल ये पुरे भारत की आवाज बने गे ............मनीष शुक्ल  

Friday, May 13, 2016

जाती और धर्म से क्या उपर इंसानियत होती है ?..........जानिए क्यू होती है इंसानियत उपर ?

इंसान की इंसानियत जाती और धर्म से भी उपर होती है ,हम सभी एक है धर्म और जाती का बटवारा हम इंसानों पर ही लागु होते है ,हर इन्सान जब धरती पर जन्म लेता है तो वो एक होता है ,तब न ही वो किसी जाती और वर्ग का माना जाता है , इंसानियत से बड़ा ना ही कोई जाती है ना ही धर्म है , हम इन्सान ही अपने अपने धर्मों को दिल से मानते है और पूजते है , हम इन्सान दिखने में तो एक जैसे ही है फिर ये जाती और और धर्म में क्यू बाटे गये , जब हम अपने माँ की गर्भ से जन्म लेते है तब हम एक होते है , एक मुसलमान की पहचान उसके लिंग के ख्तनी से ही होती है , यदि उसकी ख्तनी न की जाये तो वो किस जाती और धर्म का कहलाये गा , जब उस जन्मे बालक का ख्तनी हो जाता है  तो उसे पता चलता है की वो एक मुसलमान है , क्या और कोई तरीका है उनकी पहचान का जन्म के समय सब एक होते है , ये जाती और धर्म के ठीकेदार इंसानियत को हमारी जहन से निकाल कर हमे आपस में लड़ने के लिए मजबूर कर देते है , हमे वो कभी एक नही होने देंगे , लेकिन जो जाती और धर्म से परे होता है वो इन्सान होता है जो लोगों को प्रेम और आपस में भाईचारे का पाठ पढाये वो व्यक्ति हर वर्ग से बड़ा होता है , हम लोगो को हिन्दू ,मुसलमी ,सिक्ख , इसाई में बाँट दिया गया है इससे भी दिल नही माना तो उसमे भी छोटी छोटी जाती वर्ग में बाँट दिया , और उसमे भी आपस में मत भेद पैदा कर  दिया,लेकिन इन सभी वर्गों से बड़ा इंसानियत होता है जो आपस में एक दुसरे को प्रेम और मिल कर रहना सिखाती है हम सभी को एक दुसरे के दुःख सुख में मिलकर साथ देना चाहिए .......................जाती और धर्म से परे इंसानियत होता है ...............मनीष शुक्ल